• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी डिलीवरी जुलाई से: BE 6 और XEV 9e में 79kWh बैटरी के साथ 500 किमी की रेंज

Mahindra BE 6 and XEV 9e Pack Two deliveries begin end-July, offer 500km range with 79kWh battery - Automobile News in Hindi

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की दौड़ में महिंद्रा ने एक और कदम आगे बढ़ाते हुए अपनी दो दमदार इलेक्ट्रिक एसयूवी – BE 6 और XEV 9e के Pack Two वेरिएंट्स की डिलीवरी जुलाई के अंत से शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी अब इन मॉडलों में 79kWh बैटरी पैक का विकल्प भी दे रही है, जो 500 किलोमीटर तक की रियल-वर्ल्ड रेंज प्रदान करेगा।
कीमत और बैटरी विकल्प


महिंद्रा ने अपनी दोनों नई इलेक्ट्रिक एसयूवी – BE 6 और XEV 9e – को दो अलग-अलग बैटरी विकल्पों के साथ बाजार में उतारा है, जिनमें 59kWh और 79kWh की बैटरी शामिल हैं। BE 6 Pack Two की एक्स-शोरूम कीमत 59kWh बैटरी वेरिएंट के लिए ₹21.90 लाख और 79kWh वेरिएंट के लिए ₹23.50 लाख रखी गई है। वहीं, XEV 9e Pack Two की कीमत 59kWh बैटरी के साथ ₹24.90 लाख और 79kWh बैटरी वर्जन के लिए ₹26.50 लाख तय की गई है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं और इनमें चार्जर या इंस्टॉलेशन की लागत शामिल नहीं है।BE 6 की कुल कीमतें ₹18.90 लाख से शुरू होकर ₹26.90 लाख तक जाती हैं, जबकि XEV 9e ₹21.90 लाख से ₹30.50 लाख तक की रेंज में उपलब्ध है (सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं)। कीमतों में चार्जर और इंस्टॉलेशन शामिल नहीं है। ग्राहक 7.2kW या 11.2kW होम चार्जर विकल्प चुन सकते हैं।

शानदार फीचर्स: लग्जरी और टेक्नोलॉजी का संगम

महिंद्रा की ये दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी केवल रेंज में ही नहीं, बल्कि फीचर्स के मामले में भी जबरदस्त हैं। इनमें शामिल हैं:

—16-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम विद Dolby Atmos

—फुल ग्लास रूफ

—Level 2 ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम)

—XEV 9e में ट्रिपल स्क्रीन ‘Cinemascope’ डिस्प्ले

—BE 6 में मोटरस्पोर्ट-प्रेरित डिजिटल कॉकपिट

BE 6 Pack Two वेरिएंट अब पहले से अधिक प्रीमियम बन चुका है क्योंकि इसमें अब सेज लेदरट इंटीरियर्स और आइवरी रूफ लाइनिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं, जो पहले केवल Pack Three में उपलब्ध थे।

ग्राहकों को अपग्रेड का विकल्प


महिंद्रा ने यह भी कहा है कि जो ग्राहक पहले से इन वेरिएंट्स की बुकिंग कर चुके हैं, वे चाहें तो अब 79kWh बैटरी वेरिएंट में अपग्रेड कर सकते हैं। इससे कंपनी की कस्टमर फ्लेक्सिबिलिटी और संतुष्टि पर फोकस झलकता है।

तेजी से बढ़ता ईवी नेटवर्क

महिंद्रा का दावा है कि वह हर 10 मिनट में एक इलेक्ट्रिक SUV बेच रहा है। कंपनी का भारत भर में 300 से अधिक लोकेशन्स वाला सर्विस नेटवर्क अब हाई-परफॉर्मेंस ईवी को ज्यादा सुलभ बना रहा है।

महिंद्रा की BE 6 और XEV 9e के नए वेरिएंट उन ग्राहकों के लिए बेहद आकर्षक हैं जो लंबी रेंज, प्रीमियम सुविधाएं और भरोसेमंद नेटवर्क चाहते हैं। 79kWh बैटरी के साथ 500 किमी की रेंज और अत्याधुनिक इंटीरियर के चलते ये ईवी सेगमेंट में नया बेंचमार्क साबित हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mahindra BE 6 and XEV 9e Pack Two deliveries begin end-July, offer 500km range with 79kWh battery
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mahindra ev 2025, mahindra xev 9e delivery, be 6 price india, mahindra 79kwh battery, mahindra electric suv, xev 9e vs be 6, be 6 interiors features, auto news in hindi, auto news india, latest automobile photos, latest auto news
Khaskhabar.com Facebook Page:

ऑटोमोबाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved