लंदन। सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने रविवार को साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को मात देकर अपना चौथा विंबलडन खिताब जीता और करियर का 13वां ग्रैंडस्लैम हासिल किया। पूर्व वल्र्ड नंबर-1 जोकोविक ने एंडरसन को सीधे सेटों में 6-2, 6-2, 7-6 (7-3) से मात देकर अपना चौथा विंबलडन खिताब जीता।
वर्ष 2016 के बाद से अपना पहला ग्रैंडस्लैम फाइनल खेल रहे जोकोविक ने दो घंटे 18 मिनट में यह खिताब जीता। जोकोविक ने इसके साथ एंडरसन के खिलाफ अब अपना करियर रिकॉर्ड 6-1 कर लिया है।
क्वार्टर फाइनल में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को पांच सेटों तक चले मैराथन मुकाबले में मात देने के बाद एंडरसन ने सेमीफाइनल में अमेरिका के जॉन इश्नेर को इस टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे लंबे सेमीफाइनल, छह घंटे 36 मिनट तक चले मैच में हराकर जोकोविक के साथ खिताबी भिड़ंत तय की थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हैपी बर्थडे माही - वो भारतीय कप्तान, जिसने पाकिस्तानी राष्ट्रपति तक की नहीं सुनी
जन्मदिन विशेष: आरसीबी के लिए शतक लगा चर्चा में आए बल्लेबाज के लिए 'टीम इंडिया' अब भी दूर
14 साल के वैभव सूर्यवंशी का धमाका: अंडर-19 वनडे में सबसे तेज़ शतक, 78 गेंदों पर 143 रन जड़ दिए
Daily Horoscope