नई दिल्ली। विश्व के पांचवें नंबर के खिलाड़ी कैस्पर रुड ने मिलेनियम एस्टोरिल ओपन में सत्र के अपने पहले सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। रुड ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए गत चैंपियन सेबेस्टियन बाएज को 6-3, 6-0 से हराया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रुड ने बेसलाइन से सटीक खेल का प्रदर्शन करते हुए पांचवीं सीड बाएज को डिफेंस पर रखा। नौ बार के एटीपी टूर खिताब विजेता रुड ने एक घंटे 18 मिनट में जीत हासिल की।
रूड का अगला मुकाबला फ्ऱांस के क्वेंटिन हेलिस से होगा जिन्होंने पूर्व विश्व नंबर तीन खिलाड़ी डोमिनिक थिएम को 6-1, 6-4 से हराया और अपने पहले एटीपी टूर सेमीफाइनल में पहुंच गए। हेलिस ने यह मुकाबला एक घंटे 19 मिनट में जीता।
हेलिस अब रैंकिंग में 80वें स्थान से 64वें नंबर पर पहुंच जाएंगे। पिछले सप्ताह वह मियामी में चौथे राउंड तक पहुंचे थे।
अन्य मैचों में 2018 के फ्रेंच ओपन सेमीफाइनलिस्ट मार्को सचिनाटो और छठी सीड मियोमिर केकमनोविच सेमीफाइनल में एक-दूसरे से भिड़ेंगे।
सचिनाटो ने तीसरी सीड अलेजांद्रो डेविदोविच फोकिना को 7-5, 7-6(5) से हराकर बड़ा अपसेट किया जबकि केकमनोविच ने बेनार्बे जपाटा मिरल्स को 7-5, 6-2 से हराया।(आईएएनएस)
भारतीय अंडर-19 फुटबॉल टीम का गर्वमय मोमेंट: यश चिकरो और नाओबा सिंह का जयपुर में हुआ स्वागत
राजस्थान के जसवंत का शतक और जम्मू के आमिर की हैट्रिक
एशियाई खेल - कार्तिक कुमार ने रजत, गुलवीर ने कांस्य पदक जीता, 400 मीटर दौड़ में कोई पदक नहीं
Daily Horoscope