नई दिल्ली। एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने मेजबान चीन को 1-0 से मात देकर शानदार जीत दर्ज की और टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। इस रोमांचक मुकाबले में भारत की और से जुगराज सिंह ने गोल किया है। भारतीय टीम की इस जीत ने एक बार फिर एशिया में उसकी हॉकी की बादशाहत साबित कर दी है। भारतीय खिलाड़ियों ने पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया और चीनी डिफेंस को बार-बार चुनौती दी।
भारत ने एशियन हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल में कोरिया को 4-1 से हराकर शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया था। जबकि जबान चीन की टीम ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को हराकर एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली थी।
पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत पांच मैचों में पांच जीत के साथ शानदार फॉर्म में है। उसने चीन को 3-0 से हराया, जापान को 5-1 से हराया और मलेशिया को 8-1 से हराया।
फॉर्म में चल रहे ड्रैग फ्लिक स्टार हरमनप्रीत सिंह की अगुआई वाली टीम ने कोरिया को 3-1 से हराया और फिर पाकिस्तान को 2-1 से हराया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारत ने रचा इतिहास: 58 साल बाद बर्मिंघम में इंग्लैंड को 336 रनों से हराया, आकाश दीप की कहर बरपाती गेंदबाज़ी और गिल की दोहरी चमक
शुभमन गिल एक संपूर्ण बल्लेबाज हैं : जोनाथन ट्रॉट
बर्मिंघम टेस्ट : एजबेस्टन में बड़ी जीत के करीब भारत, दूसरी पारी में लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 153/6
Daily Horoscope