ओस्टरसुंड (स्वीडन)। इंग्लिश फुटबॉल क्लब आर्सेनल ने यूरोपा लीग के राउंड ऑफ 32 मुकाबले के पहले दौर में यहां स्वीडन के क्लब ओस्टरसुंड को 3-0 से हराया। बीबीसी के अनुसार, इस जीत के बाद टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में आर्सेनल की जगह तय मानी जा रही है। गुरुवार रात हुए इस मैच में आर्सेनल के लिए मोनरयाल और ओजिल ने एक-एक गोल किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मैच की शुरुआत से ही आर्सेनल कम अनुभवी ओस्टरफंड एफके पर हावी नजर आई और 13वें मिनट में नोचो मोनरयाल ने गोल कर मेहमान टीम को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद, मैच के 24वें मिनट में मेजबान टीम के खिलाड़ी पापागियानोपोउलोस ने आत्मघाती गोल कर आर्सेनल की बढ़त को 2-0 कर दिया। दूसरे हाफ में आर्सेनल का दबदबा देखने को मिला और ओजिल ने 58वें मिनट में गोल दाग कर गनर्स को 3-0 से जीत दिला दी।
टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम की अगुवाई कर सकते हैं हार्दिक पांड्या
आईपीएल : मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराया
केविन पीटरसन ने काउंटी क्रिकेट पर कसा तंज
Daily Horoscope