बेनोनी। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर चोटिल होने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। वेबसाइट ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, फिलेंडर के दाएं हाथ के अंगूठे में फ्रेक्चर हुआ है और इस कारण वे पहले टेस्ट मैच से बाहर हुए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा। इसके अलावा, दूसरा टेस्ट मैच तीन से सात जनवरी तक केपटाउन में और तीसरा मैच जोहानसबर्ग में 11 से 15 जनवरी तक खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका के एक और तेज गेंदबाज लुंगी नगीदी घुटने की चोट के कारण फरवरी तक के लिए क्रिकेट जगत से बाहर हो गए हैं और ऐसे में वे भी 26 दिसंबर से शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में शामिल नहीं हो पाएंगे। इसी साल तेज गेंदबाज मोर्न मोर्केल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, जबकि डेल स्टेन हाल ही चोट से उबरे हैं।
रणजी ट्रॉफी : केरल ने दिल्ली को करारी शिकस्त दी
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20, एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा की
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे जसप्रीत बुमराह
अगर मैं अच्छा प्रदर्शन करता हूं तो यह मैच में प्रभाव डालता है : शार्दुल ठाकुर
Daily Horoscope