नई दिल्ली। घरेलू धरती पर एक के बाद एक जीत दर्ज करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के सामने अब विदेशी धरती पर कमाल दिखाने की चुनौती है। भारत को दक्षिण अफ्रीकी धरती पर तीन टेस्ट, छह वनडे व तीन टी20 मैच खेलने हैं। पहला टेस्ट पांच जनवरी से शुरू होगा।
इस बीच, भारत के दाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भी इस दौरे को लेकर कहा कि ईशांत शर्मा को भारतीय आक्रमण की अगुवाई करनी होगी। भारतीय टीम में ईशांत के साथ चार और तेज गेंदबाज उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह हैं। वेंकटेश ने कहा कि ईशांत एक दशक से खेल रहे हैं।
उनके पास कद, रफ्तार और आक्रामकता है लेकिन वे प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर पाए हैं। ईशांत को वही भूमिका निभानी चाहिए जो जवागल श्रीनाथ, जहीर खान या कपिल देव ने अपने दौर में निभाई थी। वैसे भारत के गेंदबाजी में विविधता की कमी नहीं है लेकिन देखना यह है कि वे हालात के अनुकूल कैसे ढलते हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारत ने रचा इतिहास: 58 साल बाद बर्मिंघम में इंग्लैंड को 336 रनों से हराया, आकाश दीप की कहर बरपाती गेंदबाज़ी और गिल की दोहरी चमक
शुभमन गिल एक संपूर्ण बल्लेबाज हैं : जोनाथन ट्रॉट
बर्मिंघम टेस्ट : एजबेस्टन में बड़ी जीत के करीब भारत, दूसरी पारी में लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 153/6
Daily Horoscope