नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को उसके होमग्राउंड पर हराकर शानदार जीत हासिल की। उसने पिछले मैच में मिली हार का बदला भी ले लिया। कैपिटल्स की टीम ने सनराइजर्स को उसके घर में हराया था तो हैदराबाद ने इस बार दिल्ली में पहुंचकर जीत हासिल की। सनराइजर्स ने नौ रन से मैच को अपने नाम कर सीजन मे ंतीसरी जीत हासिल की। उसके आठ मैच में छह अंक हो गए हैं और वह नौवें से आठवें नंबर पर पहुंच गया है। दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स की सीजन में यह छठी हार है। उसके आठ मैच में दो अंक ही हैं और वह सबसे नीचे 10वें पायदान पर है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सनराइजर्स के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हैदराबाद ने 20 ओवर में छह विकेट पर 197 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 188 रन ही बना सकी। दिल्ली के लिए मैच में फिलिप साल्ट और मिचेल मार्श ने अर्धशतकीय पारी खेली। मार्श ने 63 और साल्ट ने 59 रन बनाए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी की। आखिरी ओवरों में अक्षर पटेल ने तेजी से 14 गेंद पर नाबाद 29 रन बनाए, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए।
फिर फेल हुए दिल्ली के बल्लेबाज
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर इस मैच में खाता नहीं खोल सके। वह पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार का शिकार बन गए। साल्ट और मार्श ने टीम को पटरी पर तो ला दिया, लेकिन मध्यक्रम ने एक बार फिर से निराश किया। मनीष पांडे एक, प्रियम गर्ग 12 और सरफराज खान नौ रन बनाकर आउट हुए। रिपल पटेल ने आठ गेंद पर नाबाद 11 रन बनाए। हैदराबाद के लिए मयंक मार्कंडे ने दो विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार, अकील हुसैन, टी नटराजन और अभिषेक शर्मा ने एक-एक सफलता अपने नाम की।
एशियाई खेल : कुसाले, तोमर, श्योरण ने भारत को 50 मीटर राइफल 3-पोजीशन में रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण दिलाया
स्क्वैश में भारत को मिला ब्रॉन्ज
एशियन गेम्स में होगी भारत और पाकिस्तान की टक्कर
Daily Horoscope