नई दिल्ली। आईपीएल-11 में मंगलवार को मुंबई में खेले गए 23वें मैच में 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने तीन बार की विजेता मुंबई इंडियंस को 31 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स की टीम 118 रन पर ही सिमट गई। जवाब में मुंबई के बल्लेबाज भी फेल साबित हुए और टीम 18.5 ओवर में 87 रन पर पस्त हो गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सनराइजर्स के बाएं हाथ के बांग्लादेशी स्पिनर शाकिब अल हसन ने 3 ओवर में 16 रन देकर एक विकेट लिया। 31 वर्षीय शाकिब के अब टी20 क्रिकेट में 300 विकेट हो गए हैं। शाकिब क्रिकेट के इस सबसे छोटे और नए फॉर्मेट में संयुक्त रूप से चौथे सर्वाधिक सफल गेंदबाज बन गए।
शाकिब ने 260वें मैच में यह आंकड़ा छुआ। उनका औसत 20.52 और इकोनोमी रेट 6.77 है। शाकिब का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/6 विकेट है। वे आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स से भी खेल चुके हैं। शाकिब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी काफी सफल हैं। उनके 51 टेस्ट में 188, 185 वनडे में 235 और 63 टी20 मैच में 75 विकेट हैं।
अब हम देखेंगे टी20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले 5 और गेंदबाजों का प्रदर्शन :-
बुंडेसलिगा : बायर ने म्यूनिख को 2-1 से दी मात
तेरह साल से मैंने अपना प्लान नहीं बदला है : स्टार्क
एथलीट अकशदीप सिंह ने एशियन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope