पॉचेफस्ट्रम। डेविड मिलर (नाबाद 101) के तूफानी शतक और हाशिम अमला के 85 रनों के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को बांग्लादेश को दूसरे टी20 मैच में 83 रनों से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 224 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेशी टीम 18.3 ओवरों में 141 रनों पर ही ढेर होकर मैच हार गई।
इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने दो टी20 मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया। मिलर ने इस मैच में टी20 इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा। उन्होंने महज 36 गेंदों में नौ छक्के और सात चौकों की मदद से नाबाद 101 रनों की पारी खेली। अमला ने 51 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 85 रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका ने 78 के कुल स्कोर तक मैंदोलिशो मोशेहले (5), जीन पॉल डुमिनी (4) और अब्राहम डिविलियर्स (20) के रूप में तीन विकेट खो दिए थे लेकिन फिर मिलर और अमला ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए विशाल स्कोर की नींव रखी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हैपी बर्थडे माही - वो भारतीय कप्तान, जिसने पाकिस्तानी राष्ट्रपति तक की नहीं सुनी
जन्मदिन विशेष: आरसीबी के लिए शतक लगा चर्चा में आए बल्लेबाज के लिए 'टीम इंडिया' अब भी दूर
14 साल के वैभव सूर्यवंशी का धमाका: अंडर-19 वनडे में सबसे तेज़ शतक, 78 गेंदों पर 143 रन जड़ दिए
Daily Horoscope