कोलकाता। श्रीलंका के खिलाफ अपने पहले टेस्ट के लिए तैयारी करने मैदान पर उतरी भारतीय टीम के अभ्यास में बारिश ने खलल डाल दी। खराब मौसम के कारण बुधवार को भारतीय टीम के अभ्यास सत्र को रद्द करना पड़ा। भारतीय क्रिकेट टीम के प्रबंधन अधिकारी ने कहा, बारिश के मौसम के कारण टीम के अभ्यास को रद्द कर दिया गया।
टीम अब अपने होटल में ही रहेगी। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अगले दो दिनों तक हल्की बारिश होगी। इसके बाद ही मौसम साफ होगा। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को कोलकाता में श्रीलंका और भारत के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा।
इससे पहले अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ तीनों प्रारूपों में खेली गई सीरीज में भारत ने 9-0 से जीत हासिल की थी। भारत ने टेस्ट सीरीज 3-0, वनडे सीरीज 5-0 और एकमात्र टी20 मुकाबला जीता था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हैपी बर्थडे माही - वो भारतीय कप्तान, जिसने पाकिस्तानी राष्ट्रपति तक की नहीं सुनी
जन्मदिन विशेष: आरसीबी के लिए शतक लगा चर्चा में आए बल्लेबाज के लिए 'टीम इंडिया' अब भी दूर
14 साल के वैभव सूर्यवंशी का धमाका: अंडर-19 वनडे में सबसे तेज़ शतक, 78 गेंदों पर 143 रन जड़ दिए
Daily Horoscope