किंगस्टन। बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल जैसे दिग्गज की मौजूदगी के बावजूद कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियोट्स को हार का सामना करना पड़ा। यहां बुधवार को खेले गए इस टी20 मुकाबले में जमैका तलावास ने सेंट किट्स को 47 रन से हरा दिया। छह टीमों की लीग में जमैका छह अंक के साथ शीर्ष पर है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सेंट किट्स के सामने 179 रन का लक्ष्य था और टीम नौ विकेट पर 131 रन तक ही पहुंच पाई। कप्तान गेल ने 25 गेंदों पर एक चौके व तीन छक्कों की मदद से 24 रन बनाए। इतनी छोटी पारी खेलने पर भी वे टॉप स्कोरर रहे। महमूदुल्ला ने 15 गेंदों पर दो चौकों व एक छक्के की बदौलत 22 रन ठोके।
शेल्डन कॉटरैल ने 18, लुईस ने नाबाद 11, डेवरिच ने 11, विकेटकीपर थॉमस ने 10 रन बनाए। एविन लुईस, टॉम कूपर व बने कटिंग दोहरे अंकों में नहीं पहुंच पाए। एडम जम्पा, इमाद वसीम व सेंटोकी ने 2-2 और थॉमस, जैकब्स व आंद्रे रसैल ने 1-1 विकेट लिया।
इंग्लैंड, पुर्तगाल ने यूरो 2024 क्वालिफायर में बैक-टू-बैक जीत हासिल की
इटली ने यूरो क्वालिफायर में माल्टा को हराया
पीठ की सर्जरी के बाद डब्ल्यूपीएल फाइनल के दौरान पहली बार दिखाई दिए बुमराह
Daily Horoscope