बुकिट जलील (मलेशिया)। मलेशिया के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी ली चोंग वेई ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए आखिरकार रविवार को 12वीं बार मलेशिया ओपन खिताब अपने नाम कर लिया। इस खिताब को जीतने के साथ ही इस टूर्नामेंट को सबसे अधिक बार जीतने का रिकॉर्ड भी वेई ने अपने नाम किया है। वल्र्ड नम्बर-6 वेई ने पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में जापान के वल्र्ड नम्बर-11 केंटो मोमोटा को एक घंटे और 11 मिनट तक चले मैच में 21-17, 23-21 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हालांकि वेई को दोनों गेम में कड़ी टक्कर मिली, लेकिन वे मुश्किल घड़ी में अनुभव का इस्तेमाल कर बाजी मारने में सफल रहे। वेई एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 10 से अधिक बार मलेशिया ओपन का खिताब अपने नाम किया है। उनके अलावा, सिंगापुर के वोंग पेंग सून ने कुल आठ बार इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत हासिल की है। इस टूर्नामेंट में भारत की चुनौती सेमीफाइनल में किदांबी श्रीकांत की हार के साथ ही थम गई थी।
महिला वर्ग में यह शटलर बनी चैंपियन
मिस्बाह एंड कंपनी के हटने के बाद ही पाकिस्तान के लिए खेलूंगा : आमिर
महिला हॉकी : भारतीय टीम ने अर्जेटीना की जूनियर टीम से खेला ड्रा
सिराज के प्रदर्शन पर बोले सहवाग, यह लड़का अब आदमी बन गया
Daily Horoscope