बार्सिलोना। रियल मेड्रिड ने स्पेन की शीर्ष फुटबॉल लीग ला लीगा के 14वें दौर में खेले गए मुकाबले में बार्सिलोना को 1-1 से ड्रा पर रोका। सर्गियो रामोस की ओर से 90वें मिनट में किए गए गोल ने रियल को हार से बचा लिया। रियल और बार्सिलोना की ओर से मुकाबले के पहले हाफ में एक भी गोल नहीं हुआ। इसके बाद दूसरे हाफ में नेमार की मदद से लुइस सुआरेज ने 53वें मिनट में गोल दागते हुए बार्सिलोना को 1-0 से बढ़त दिलाई।
बार्सिलोना की इस बढ़त को रामोस ने अपने गोल से बराबर किया और मैच 1-1 से ड्रा पर समाप्त हुआ। इस मैच से मिली जीत से ला लीगा सूची में 34 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज रियल ने बार्सिलोना पर छह अंकों की बढ़त बना ली है। इस सूची में बार्सिलोना 28 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
खिलाडिय़ों के खराब व्यवहार के लिए गार्डियोला ने मांगी माफी
# यह कमाल करने वाले 5वें भारतीय क्रिकेटर बने रविचंद्रन अश्विन
आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह ने छुए धोनी के पैर
विम्बलडन ने रूसी और बेलारूसी खिलाड़ियों को 'तटस्थ एथलीट' के रूप में भाग लेने की अनुमति दी
निशानेबाजी: शाहू , शिवा ने विश्व कप टीम में जगह बनायी
Daily Horoscope