मोहाली। केंन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने यूपी के मुलायम सिंह यादव परिवार में चल रहे विवाद को घरेलू कलह का नाम दिया है। मंगलवार को मोहाली में साफटवेयर टैक्नलॉजी पार्क एसटीपीआई शुभारंभ करने आए प्रसाद ने कहा कि भले ही सपा वाले भाजपा को इसका जिम्मेवार ठहरा रहे है,मगर यह यादव गुटों का आपसी मसला है। प्रसाद ने कहा कि इसके अतिरक्त इस बार होने वाले विस चुनावों भाजपा पंजाब, यूपी दोनों जगह जीत का परचम लहराएगीं। यहां आज शुरु किए गए एसटीपीआई के बारे में आईटी एंव लॉ एंड जस्टिस मंत्री प्रसाद ने कहा कि डिजीटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया जैसे तमाम प्रोजेक्टस के जरिए सरकार का यह मकसद है कि टाईप 2,3 सिटी में डिजीटल सर्विस को आम आदमी तक पहुंचाया जाए। एसटीपीआई इसी कार्य में सरकार की मदद करते है। साल 2015-2016 में इस कार्य में 8 लाख करोड़ का एक्सपोर्ट था जिसमें से 3 लाख करोड़ एसटीपीआई के जरिए हुआ। आज सेक्टर 75 मोहाली में जो प्रोजेक्ट शुरु हुआ है वह ट्राईसिटी को स्पोर्ट करेगा। जिससे 30 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। जो प्रोजेक्ट आज शुरु किया गया है इसके तहत यहां व्यक्ति को सिर्फ लैपटॉप लेकर आना पड़ेगा और सारा कुछ उसे यही समझाया जाएगा। यहां से पंजाब,हरियाणा,चंडीगढ़ को काम के नए अवसर मिलेगें।
यह भी पढ़े :क्या इतना भी बेरहम हो सकता है इंसान...
यह भी पढ़े :आखिर दो नाबालिग लड़कियां क्यों बोलीं- प्लीज... हमें घर नहीं जाना
ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने 3 दुश्मनों को हराया…उपसेना प्रमुख का बड़ा बयान
NTA ने जारी किया 10 लाख से ज्यादा छात्रों के लिए सीयूईटी-यूजी का रिजल्ट
केंद्र सरकार ने शुरू की हज 2026 की तैयारियां, किरेन रिजिजू बोले- समय पर करें आवेदन
Daily Horoscope