बूंदी। हाडौती से गये 11 सदस्यीय दल ने नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन एवं संसद भवन भ्रमण किया और आईटी फॉर परिवहन की बैठक में भाग लेकर संस्थापक विनित गोयनका का रेल्वे गर्वनिंग काउन्सिल में सदस्य नियुक्त किये जाने पर अभिनन्दन किया। 2 दिसम्बर को डिजिटल बून्दी के हेड मनीष पाटनी के नेतृत्व में उमंग संस्थान के कृष्ण कान्त राठौर, सविता लौरी, जय सिंह सौलंकी, लाखेरी के भाजपा आईटी सेल के संयोजक बनवारी सैनी, कोटा के राम प्रकाश सेन, पत्रकार मुकेश सोनी, बारा के विष्णु कान्त शर्मा, झालावाड़ के तरूण वषिष्ठ, नीमखेड़ा के पूर्व सरपंच हर लाल गुर्जर एवं बी॰एड॰ छात्रा अनिता गोचर ने आईटी फोर परिवहन के राष्ट्रीय समन्वयक वीरेन्द्र शर्मा के मागदर्षन में राष्ट्रपति भवन एवं संसद भवन का भ्रमण किया।
देश के प्रथम राष्ट्रपति को दी गई आज श्रद्धांजलि
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक: पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में सेंध, एक गिरफ्तार
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope