• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जत्थेबंदियों ने बदहाल सफाई व्यवस्था के विरोध में मोर्चा खोला

Jtthebandion pitched against the ravages cleaning system - Kapurthala News in Hindi

कपूरथला। शहर को स्वच्छ बनाने व लोगों को बढ़िया वातावरण दिलाने के दावे करनी वाली नगर कौंसिल पूरी तरह से फेल साबित हुई है। शहर के विभिन्न चौराहों व मुहल्लों में गंदगी के बड़े-बड़े ढेर लगे हुए है। वहीं शहर की जनता को बेहतर सुविधाएं देने में भी नगर कौंसिल नाकाम साबित हुई है।
यह बात पंजाब क्रिश्चियन यूनाईटिड फ्रंट के सीनियर उपाध्यक्ष सर्बजीत राज ने शुक्रवार को विभिन्न जत्थेबंदियों व शहर वासियों की आेर से शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर मार्कफैड चौंक पर दिए गए रोष धरने को संबोधित करते हुए कही।

राज ने कहा कि नगर कौंसिल की लापरवाही के चलते शहर के सभी चौराहों व मुहल्लों में कूड़े के बड़े-बड़े ढेर लगे हुए है। जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नगर कौंसिल की आेर से शहर के किसी भी इलाके में फागिंग नहीं करवाई गई। जिसके चलते शहर में डेंगू, मलेरिया व अन्य भयानक बीमारियां पैदा हो गई है। गत दिवस डेंगू की बीमारी के चलते दो लोगों की मौत हो गई,इसके बावजूद नगर कौंसिल प्रशासन नहीं जागा। उन्होंने कहा कि शहर की समाज सेवी संस्था भारत जागृति मंच ने लोगों के सहयोग से फागिंग मशीन खरीद कर शहर के सभी इलाकों में फागिंग करवाई। जो काम नगर कौंसिल को करना चाहिए वह काम भारत जागृति मंच करवा रहा है। उन्होंने कहा कि मंच की आेर से घरों से कू़ड़ा एकत्रित करने के लिए रेहड़िया लगाई गई है जोकि सुबह-सांय लोगों के घरों से कूड़ा एकत्रित करती है। भारत जागृति मंच अध्यक्ष संदीप बजाज ने कहा कि लोगों के सहयोग से मंच यह कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि मंच की आेर से शहर की सफाई व्यवस्था, नए शौचालय बनाने, पौधारोपण करने आदि का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर वासियों का सहयोग मंच को पूर्ण तौर पर मिल रहा है। लेकिन नगर कौंसिल इसमें कोई सहयोग नहीं कर रहा। समाज सेवक गुरमीत लाल बिट्‌टू ने कहा कि नगर कौंसिल शहर की सफाई व्यवस्था सुचारु रुप से करवाने में असफल साबित हुई है।

कौंसिल की लापरवाही से शहर में भयानक बीमारियां पैदा हो रही है। गत्तका अखाड़ा के गुरप्रीत सिंह बंटी वालिया ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था का जिम्मा नगर कौंसिल का होता है लेकिन वह अपनी जिम्मेवारियों से दूर भाग रही है। उन्होंने कहा कि यदि नगर कौंसिल विभाग के अधिकारी शहर की सफाई नहीं करवा सकते तो उन्हें कुर्सी पर बैठने का कोई हक नहीं है। शहीद भगत सिंह यूथ क्लब अध्यक्ष रिंकू कालिया ने कहा कि शहर में इस समय कई खतरनाक बीमारियां फैली हुई है।

आम आदमी पार्टी के नेता शायर कंवर इकबाल सिंह ने कहा कि नगर कौंसिल विभाग को अपनी जिम्मेवारी का अहसास होना चाहिए आैर शहर में सफाई व्यवस्था का पूरा ध्यान रखना चाहिए ताकि लोगों को स्वच्छ वातावरण मिल सके।राज ने कहा कि शहर के वार्ड नं.20 संतपुरा में टूटी सड़कों व कूड़े के ढेरों संबंधी पार्षद हरदयाल सिंह झीता जोकि नगर कौंसिल विभाग में उपाध्यक्ष है को कई बार अवगत करवाया गया लेकिन उनके कानों पर जूं तक नहीं सरकी। जिसके चलते क्षेत्र वासियोें में भारी रोष पाया जा रहा है। जत्थेबंदियो की आेर से नगर कौंसिल को 10 दिन का समय दिया गया यदि नगर कौंसिल ने इन 10 दिनों में शहर में सफाई व फागिंग न करवाई तो विभिन्न जत्थेबंदियां शहर निवासियों के साथ मिलकर नगर कौंसिल कार्यालय व उपाध्यक्ष हरदयाल झीता के घर के बाहर धरना लगाकर प्रदर्शन करेगी।
इस दौरान जत्थेबंदियों के नेताआें ने डीसी के नाम मांग पत्र नायब तहसीलदार रामा नंद को मांग पत्र सौंपा। न्होंने जत्थेबंदियों को आश्वासन दिया कि शहर की सफाई व्य्वस्था व अन्य समस्याआेें के समाधान के लिए नगर कौंसिल को सख्त हिदायत दी जाएगी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष एसके कालिया, बजरंग दल जिला अध्यक्ष जीवन वालिया, हरजिंदर वालिया, जतिंदर छाबड़ा, मदन लाल, रमेश बजाज, विशाल राजपूत, पंजाब क्रिश्चिन यूनाईटेड फ्रट शहरी अध्यक्ष जेम्स सहोता, बलविंदर साबी, अरुण सभ्रवाल, बिट्‌टू, अनु, पवन नाहर, पुषपिंदर सिंह हैप्पी, डा.माईकल, लखविंदर लक्की, डा.सुरिंदर, बल्लू, मनजीत मसीह, शिमौन सभ्रवाल के अलावा अन्य मौजूद थे।

यह भी पढ़े :27 दिन तक इन रास्तों पर ट्रेन नहीं चलेंगी

यह भी पढ़े :खास खबर Exclusive : कैसे बढ़ रहे हैं पीएम नरेन्द्र मोदी अपने एजेंडे की ओर

यह भी पढ़े

Web Title-Jtthebandion pitched against the ravages cleaning system
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jtthebandion pitched against the ravages cleaning system, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kapurthala news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved