मुंबई। शिवसेना और बीजेपी की तल्खी बढती नजर आ रही है। आज हार्दिक पटेल ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। इसके बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया कि हार्दिक पटेल गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी का चेहरा बनेंग। साथ ही ठाकरे ने यह भी कहा कि शिवसेना की ओर से हार्दिक पटेल सीएम का चेहरा होंगे।
ज्ञातव्य है कि गुजरात में शिवसेना का कोई खास राजनीतिक कद नहीं है। वहीं शिवसेना के इस बयान ने बीजेपी और शिवसेना के बीच तल्खी और बढा दी है। वहीं पटेल आंदोलन को लेकर हार्दिक पटेल भी बीजेपी की आंखों की किरकिरी साबित हो चुकी है।
ज्ञातव्य है कि हार्दिक पटेल मुंबई में बीएमएसी चुनाव में शिवसेना के प्रत्याशी का प्रचार करने आए हैं। वह उद्धव से मिलने उनके आवास मातोश्री भी पहुंचे। इससे पहले, हार्दिक ने संकेत दिया कि वह लाइक माइंडेड लोगों के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं।
हालांकि हार्दिक पटेल ने साफ किया है कि वह फिलहाल राजनीति में नहीं आ रहे हैं। हार्दिक के इस बयान ने शिवसेना की उस घोषणा पर सवाल खड़े कर दिए हैं जिसमें कहा गया था कि हार्दिक पटेल गुजरात विधानसभा के इस साल के अंत में होने चुनाव के लिए उनके सीएम कैंडिडेट होंगे। सभी कयासों पर विराम लगाते हुए हार्दिक पटेल ने संदेश जारी करके कहा कि वह ऐसी किसी उम्मीदवारी के लिए फिलहाल तैयार नहीं हैं।
रेडिफ मेल के मुताबिक, हार्दिक पटेल का एक संदेश व्हाट्सअप पर आ रहा है। उस संदेश में हार्दिक ने कहा है कि वह तबतक राजनीति या फिर कोई पार्टी ज्वॉइन नहीं करेंगे जबतक वह पटेलों को ओबीसी कोटा दिलवाने में कामयाब नहीं हो जाते।
संसद के मानसून सत्र का समापन- लोकसभा में सिर्फ 48 प्रतिशत ही हो पाया कामकाज
मध्यप्रदेश में पड़ोसी राज्यों से पशुओं के आवागमन पर रोक
नूपुर शर्मा विवाद: पत्रकार नाविका कुमार को सुप्रीम कोर्ट से राहत
Daily Horoscope