उद्धव का ऐलान: हार्दिक गुजरात में पार्टी का चेहरा,हार्दिक का इंकार

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 07 फ़रवरी 2017, 4:35 PM (IST)

मुंबई। शिवसेना और बीजेपी की तल्खी बढती नजर आ रही है। आज हार्दिक पटेल ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। इसके बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया कि हार्दिक पटेल गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी का चेहरा बनेंग। साथ ही ठाकरे ने यह भी कहा कि शिवसेना की ओर से हार्दिक पटेल सीएम का चेहरा होंगे।

ज्ञातव्य है कि गुजरात में शिवसेना का कोई खास राजनीतिक कद नहीं है। वहीं शिवसेना के इस बयान ने बीजेपी और शिवसेना के बीच तल्खी और बढा दी है। वहीं पटेल आंदोलन को लेकर हार्दिक पटेल भी बीजेपी की आंखों की किरकिरी साबित हो चुकी है।

ज्ञातव्य है कि हार्दिक पटेल मुंबई में बीएमएसी चुनाव में शिवसेना के प्रत्याशी का प्रचार करने आए हैं। वह उद्धव से मिलने उनके आवास मातोश्री भी पहुंचे। इससे पहले, हार्दिक ने संकेत दिया कि वह लाइक माइंडेड लोगों के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं।

हालांकि हार्दिक पटेल ने साफ किया है कि वह फिलहाल राजनीति में नहीं आ रहे हैं। हार्दिक के इस बयान ने शिवसेना की उस घोषणा पर सवाल खड़े कर दिए हैं जिसमें कहा गया था कि हार्दिक पटेल गुजरात विधानसभा के इस साल के अंत में होने चुनाव के लिए उनके सीएम कैंडिडेट होंगे। सभी कयासों पर विराम लगाते हुए हार्दिक पटेल ने संदेश जारी करके कहा कि वह ऐसी किसी उम्मीदवारी के लिए फिलहाल तैयार नहीं हैं।

रेडिफ मेल के मुताबिक, हार्दिक पटेल का एक संदेश व्हाट्सअप पर आ रहा है। उस संदेश में हार्दिक ने कहा है कि वह तबतक राजनीति या फिर कोई पार्टी ज्वॉइन नहीं करेंगे जबतक वह पटेलों को ओबीसी कोटा दिलवाने में कामयाब नहीं हो जाते।

[@ ये युवक रोज खा जाता है छिपकली और बिच्छू]

बीएमएसी चुनावों में इस बार शिवसेना की ओर से 11 गुजराती उम्मीदवार हैं। ज्ञातव्य है कि महाराष्ट्र सरकार में सहयोगी होने के बावजूद शिवसेना बीजेपी पर रह रहकर हमले करती रही है। वहीं उद्धव ठाकरे भी पीएम मोदी और उनकी नीतियों की आलोचना करते रहे हैं। बीएमएएसी चुनावों में शिवसेना और बीजेपी का दो दशक पुराना रिश्ता टूट गया है। अब दोनों पार्टियों ने अलग अलग लडने का ऐलान किया है।

[@ यूपी चुनाव: लखनऊ उत्तर विस सीट, नए वोटर तय करेंगे प्रत्याशियों का भाग्य]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]