हॉलीवुड अभिनेत्री जैमी किंग ने इस बात का खुलासा किया है कि वह अपनी किशोरवस्था में शारीरिक शोषण का शिकार हुई थीं। वेबसाइट "डेलीमेल डॉट को डॉट यूके" की रिपोर्ट के अनुसार, किंग ने टि्वटर और इंस्टाग्राम पर इस बात को साझा करते हुए बताया कि उनके शोषण की शुरूआत 12 वर्ष की उम्र से ही हो गई थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर गायिका लेडी गागा का इसके लिए धन्यवाद किया कि उनसे हिम्मत मिलने के बाद ही वह कम उम्र में अपने शोषण का खुलासा कर पाई। उन्हें यह हिम्मत एकेडमी अवाड्र्स के दौरान रविवार रात गागा के गीत "टिल इट हैपेन्स टू यू" की प्रस्तुति देखने के बाद मिली।
नेपोटिज्म मन में एक डर पैदा करता है : एलिजाबेथ ओल्सेन
जेरेड लेटो ने जैक स्नाइडर को कहा 'पागल आदमी'
ओलिविया कुक को लगी 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की लत
Daily Horoscope