बॉलीवुड की मस्त मस्त गर्ल के नाम से पहचानी जाने वाली रवीना टंडन पिछले ककुछ समय से परदे से दूर हैं। अब वे जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रही है। इसके लिए कार्यक्रम तय हो गया है, उनकी अगली फिल्म इस साल अप्रेल में रिलीज होगी।
जानकारी के मुताबिक रवीना टंडन की फि़ल्म द मदर की रिलीज़ डेट फिक्स हो गई है। सोशल इशू पर बेस्ड फि़ल्म में रवीना विद्या नाम का किरदार निभा रही हैं। 2011 में रिलीज़ हुई फि़ल्म बुड्ढा होगा तेरा बाप में रवीना ने अमिताभ बच्चन के अपोज़िट रोल निभाया था। अब वो द मदर में लीड रोल में दिखाई देंगी। फि़ल्म 21 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली है। वुमन ओरिएंटिड फि़ल्म में मधुर मित्तल विलेन का रोल निभा रहे हैं। मधुर स्लमडॉग मिलियनेरे में नजऱ आ चुके हैं। फि़ल्म की कहानी महिलाओं के खि़लाफ़ होने वाले अत्याचारों पर आधारित है।
कंगना ने दिलजीत पर साधा निशाना, कहा खालिस्तानियों का समर्थन करने पर हो सकती है गिरफ्तारी
कामाख्या मंदिर में रानी मुखर्जी ने लिया आशीर्वाद
शाहरुख खान ने 'पठान' ओटीटी प्रीमियर की घोषणा करने के लिए अपने बाइसेप्स को फ्लॉन्ट किया
Daily Horoscope