देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर भाजपा की दिल्ली इकाई ने सोमवार को अपना एक कार्यक्रम रद्द करते हुए उसे श्रद्धांजलि सभा का रूप दे दिया। भाजपा की दिल्ली इकाई को कोरोना काल में चलाए गए सेवा कार्यो पर तैयार ई-बुक का लोकार्पण टालना पड़ा। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे ने कहा कि ईश्वर प्रणब मुखर्जी की आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवारजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न प्रणब मुखर्जी का निधन राष्ट्र की अपूरणीय क्षति है। ईश्वर प्रणब मुखर्जी की आत्मा को शांति दें। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रवादी विचारों से ओतप्रोत पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी देश की बातों पर सदैव ही खुलकर अपने विचार रखते थे। उनके निधन पर दिल्ली भाजपा उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देती है।
दरअसल, भाजपा ने सभी राज्यों और जिला इकाइयों को सेवा कार्यो पर ई-बुक तैयार करने का निर्देश दिया था। भाजपा की दिल्ली प्रदेश यूनिट ने ई-बुक तैयार करने के बाद सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में लोकार्पण कार्यक्रम रखा था। लेकिन, जैसे ही पूर्व राष्ट्रपति के निधन की खबर आई तो कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। (आईएएनएस)
कोलकाता पुलिस ने नूपुर शर्मा के खिलाफ जारी किया लुकआउट नोटिस, पैगंबर मोहम्मद पर दिया था विवादित बयान
भाजपा नेता के साथ उदयपुर के आरोपी की तस्वीर वायरल, पार्टी ने संपर्क से किया इनकार
राहुल गांधी के छेड़छाड़ किए हुए वीडियो को साझा करने के लिए माफी मांगे भाजपा: कांग्रेस
Daily Horoscope