• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नरेंद्र मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदर्शनी और प्रोफेशनल मीट : कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी बोले – देश को मिली ऐतिहासिक उपलब्धि

Exhibition and professional meet on completion of 11 years of Narendra Modi government: Cabinet Minister Laxmi Narayan Chaudhary said – the country has achieved a historic achievement - Kasganj News in Hindi

कासगंज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा बुधवार को स्थानीय कम्युनिटी हॉल में एक भव्य प्रदर्शनी एवं प्रोफेशनल मीट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए देश की प्रगति और परिवर्तनशील छवि को दर्शाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, प्रदेश मंत्री पूनम बजाज, पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य और भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया।
"भारत अब आतंकवादियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देता है" – लक्ष्मी नारायण चौधरी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार के 11 वर्ष भारत के इतिहास में मील का पत्थर हैं। उन्होंने कहा, "आज भारत आतंकवाद का डटकर सामना करता है और दुश्मनों को उनकी ही भाषा में जवाब देता है।" उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत, डिजिटल क्रांति, गरीब कल्याण योजनाएं और वैश्विक नेतृत्व के क्षेत्र में भारत ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।

जापान से आगे निकली अर्थव्यवस्था – पूनम बजाज

प्रदेश मंत्री पूनम बजाज ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था लगातार सशक्त हो रही है और "आज हम जापान को भी पीछे छोड़ चुके हैं।" उन्होंने कहा कि यह बदलाव केंद्र सरकार की दृढ़ नीति, पारदर्शिता और भ्रष्टाचारमुक्त शासन का परिणाम है।

योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक – नीरज शर्मा

भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने "आत्मरक्षा, शिक्षा और स्वावलंबन" को प्राथमिकता दी है। सरकारी योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही हैं और आमजन को सीधा लाभ मिल रहा है।

कार्यकर्ताओं में उत्साह – संघमित्रा मौर्य

पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा कि सरकार की 11 वर्ष की उपलब्धियों से कार्यकर्ताओं में अभूतपूर्व उत्साह है। उन्होंने कहा कि "मोदी सरकार ने जो वादे किए, उन्हें जमीनी स्तर पर साकार किया है।"


कार्यक्रम में चिकित्सक, वकील, व्यापारी, शिक्षकगण सहित विभिन्न वर्गों के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। प्रदर्शनी में मोदी सरकार की योजनाओं, सुधारों और उपलब्धियों की झलक को विस्तार से प्रस्तुत किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Exhibition and professional meet on completion of 11 years of Narendra Modi government: Cabinet Minister Laxmi Narayan Chaudhary said – the country has achieved a historic achievement
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: exhibition, professional meet, completion, narendra modi, government, cabinet minister laxmi narayan chaudhary, historic, achievement, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kasganj news, kasganj news in hindi, real time kasganj city news, real time news, kasganj news khas khabar, kasganj news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved