इटावा। उत्तर प्रदेश को राजनीति का गढ़ माना जाता है। वहां चुनाव हो या न हो सियासी पारा हमेशा उबाल पर रहता है। कभी सत्ता तो कभी विपक्ष चर्चाओं में रहते हैं। ताजातरीन घटनाक्रम में यादव परिवार सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने अपने भतीजे व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लेकर एक बयान दिया है, जिससे दोनों पक्षों में सुलह के आसार नजर आने लगे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शिवपाल ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि हम चाहते हैं नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के जन्मदिन 22 नवंबर के मौके पर परिवार में एकता बढ़ जाए तो अच्छा है। हमारी कोशिश है कि भतीजा समझ लेगा तो सरकार बना लेगा, हमें तो मुख्यमंत्री बनना नहीं है।
हमारी प्राथमिकता है समाजवादी पार्टी (सपा) क्योंकि हमने बहुत लंबे समय तक नेताजी के साथ काम किया है। हमारी विचारधारा भी समाजवादी है। नेताजी के जन्मदिन के अवसर पर दोनों पार्टियां एकता के लिए आगे बढ़ें। हम सैफई में बड़ा आयोजन करने जा रहे हैं।
अमृतपाल अब भी फरार, उसके चार साथियों पर लगा एनएसए
भारत में खालिस्तान समर्थकों के ट्विटर अकाउंट ब्लॉक
पेपर खराब होने पर दिल्ली की दसवीं कक्षा की छात्रा ने गढ़ी छेड़ाछड़ की कहानी
Daily Horoscope