• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

योग दिवस के आयोजनों में सुनिश्चित करें जनभागीदारी : जिला कलक्टर

Ensure public participation in Yoga Day events: District Collector - Sri Ganganagar News in Hindi

श्रीगंगानगर। जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा क मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार 21 जून 2025 को आयोजित होने वाले विश्व योग दिवस कार्यक्रमों में जनभागीदारी सुनिश्चित की जाए।
बैठक में 21 जून को जिले में आयोजित होने वाले विश्व योग दिवस कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में सभी विभागों की भागीदारी रहेगी। आमजन के साथ-साथ समस्त अधिकारी भी अपने कर्मचारियों के साथ जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। आर्युवेद विभाग को योग दिवस के मद्देनजर समस्त तैयारियां करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि उपखंड और ग्राम स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को योग के प्रति जागरूक करें।

हरियालो राजस्थान के तहत वन विभाग को प्रभावी कार्ययोजना बनाकर अधिकाधिक पौधारोपण करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि पौधारोपण के बाद नियमित रूप से सार संभाल की जाये। फ्लैगशिप स्कीम्स के लक्ष्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि एनएफएसए, पीएम कुसुम योजना, आरडीएसएस, लाडो प्रोत्साहन योजना, बीसूका, राजीविका में अधिकाधिक को लाभान्वित किया जाए।

मानसून से पूर्व नाले-नालियों की सफाई कार्य की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि नगर परिषदए नगर विकास न्यास के साथ-साथ जिले के नगर निकाय अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में नाले-नालियों की सफाई समुचित रूप से करवाएं ताकि बरसाती पानी की निकासी हो सके।

इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ गिरधर, रामेश्वर लाल, भीमसेन स्वामी, गिरजेशकान्त शर्मा, धीरज चावला, संजय गर्ग, डॉ. अजय सिंगला, विजय शर्मा, डॉ. दीपक मोंगा, वीआई परिहार, सुमित्रा बिश्नोई, कविता सिहाग, विजय कुमार, डॉ. राजकुमार पारीक, डॉ. सतीश शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ensure public participation in Yoga Day events: District Collector
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sriganganagar, weekly review meeting, district collector dr manju\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sri ganganagar news, sri ganganagar news in hindi, real time sri ganganagar city news, real time news, sri ganganagar news khas khabar, sri ganganagar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved