सुमेरपुर। सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के बंसत गांव में स्थित श्री सिद्धपिठ कालीकला धाम पर दो दिवसीय वार्षिक मेला धूमधाम से मनाया गया। इस मेले में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने धाम पर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और परिवार की खुशहाली के लिए मन्नतें मांगी। मेले के दौरान कल्लाजी धाम को रंग-बिरंगी लाईटों और फूल-मालाओं से सजाया गया, और कल्लाजी राठौड की प्रतिमा को विशेष श्रृंगार से सजाया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित विशाल कलश यात्रा धाम की गादीपति जब्बरसिंह राजपुरोहित की देखरेख में निकाली गई। इस यात्रा में बड़ी संख्या में भक्तगण और गांववाले शामिल हुए। कलश यात्रा में कल्लाजी राठौड की प्रतिमा एक रथनुमा जीप में सजाई गई थी, जबकि भक्त ध्वजा लेकर घोड़ों पर सवार थे। बैण्ड-बाजों और डी.जे. की धुन पर महिलाएं भक्ति में नाचती-गाती नजर आईं।
कल्लाजी राठौड़ के जन्मोत्सव पर आयोजित भजन संध्या में श्रद्धालुओं ने भोर तक भजन और कथाओं का आनंद लिया। भजन गायक धिरजा राजपुरोहित, कमलेश राव, शुरवीर सिंह कोटड़ा और अन्य कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियों से भक्ति संध्या को जीवंत कर दिया। इस कार्यक्रम में श्रोताओं की भारी भीड़ रही और भजन संध्या का सफल मंच संचालन प्रवीण वैष्णव बाली ने किया।
मेले के दौरान दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं की सेवा के लिए स्थानीय भक्तगण पूरी तत्परता से जुटे रहे। कलश यात्रा और हवन-यज्ञ के बाद प्रसादी का वितरण किया गया, और महाकाल रुद्राभिषेक, महाप्रसाद और भजन संध्या जैसे धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए।
इस भव्य मेले और धार्मिक कार्यक्रम ने कल्लाजी धाम को श्रद्धालुओं के लिए एक अनूठा धार्मिक अनुभव प्रदान किया।
फेक न्यूज पर सोशल मीडिया को जवाबदेही बनाने के लिए भारत प्रतिबद्ध : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
मुख्यमंत्री काफिले में हादसा : घायल एएसआई ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
शेहला राशिद ने 370 से पहले घाटी में सेना की कार्रवाई पर एजेंडा चलाने वालों को किया 'बेनकाब'
Daily Horoscope