• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कल्लाजी धाम पर भव्य दो दिवसीय वार्षिक मेला : श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ और भक्ति संध्या की छवि

Sumerpur. Grand two-day annual fair at Kallaji Dham: Image of huge crowd of devotees and Bhakti Sandhya - Pali News in Hindi

सुमेरपुर। सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के बंसत गांव में स्थित श्री सिद्धपिठ कालीकला धाम पर दो दिवसीय वार्षिक मेला धूमधाम से मनाया गया। इस मेले में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने धाम पर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और परिवार की खुशहाली के लिए मन्नतें मांगी। मेले के दौरान कल्लाजी धाम को रंग-बिरंगी लाईटों और फूल-मालाओं से सजाया गया, और कल्लाजी राठौड की प्रतिमा को विशेष श्रृंगार से सजाया गया।


जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित विशाल कलश यात्रा धाम की गादीपति जब्बरसिंह राजपुरोहित की देखरेख में निकाली गई। इस यात्रा में बड़ी संख्या में भक्तगण और गांववाले शामिल हुए। कलश यात्रा में कल्लाजी राठौड की प्रतिमा एक रथनुमा जीप में सजाई गई थी, जबकि भक्त ध्वजा लेकर घोड़ों पर सवार थे। बैण्ड-बाजों और डी.जे. की धुन पर महिलाएं भक्ति में नाचती-गाती नजर आईं।

कल्लाजी राठौड़ के जन्मोत्सव पर आयोजित भजन संध्या में श्रद्धालुओं ने भोर तक भजन और कथाओं का आनंद लिया। भजन गायक धिरजा राजपुरोहित, कमलेश राव, शुरवीर सिंह कोटड़ा और अन्य कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियों से भक्ति संध्या को जीवंत कर दिया। इस कार्यक्रम में श्रोताओं की भारी भीड़ रही और भजन संध्या का सफल मंच संचालन प्रवीण वैष्णव बाली ने किया।

मेले के दौरान दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं की सेवा के लिए स्थानीय भक्तगण पूरी तत्परता से जुटे रहे। कलश यात्रा और हवन-यज्ञ के बाद प्रसादी का वितरण किया गया, और महाकाल रुद्राभिषेक, महाप्रसाद और भजन संध्या जैसे धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए।

इस भव्य मेले और धार्मिक कार्यक्रम ने कल्लाजी धाम को श्रद्धालुओं के लिए एक अनूठा धार्मिक अनुभव प्रदान किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sumerpur. Grand two-day annual fair at Kallaji Dham: Image of huge crowd of devotees and Bhakti Sandhya
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sumerpur, grand two-day, annual fair, kallaji dham, image, huge crowd, devotees, bhakti sandhya, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, pali news, pali news in hindi, real time pali city news, real time news, pali news khas khabar, pali news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved