• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

'अनुपमा' के सेट पर लगी भीषण आग, फिल्म सिटी में अफरा-तफरी

Massive fire on the set of Anupama, chaos in Film City - Television News in Hindi

मुंबई । सोमवार सुबह मुंबई के गोरेगांव के फिल्म सिटी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब टीवी सीरियल 'अनुपमा' के सेट पर अचानक आग लग गई। यह हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक, कुछ लोगों ने सेट पर धुआं देखा और तुरंत फायर ब्रिगेड को कॉल किया। आग लगने की खबर मिलते ही मुंबई फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं। इस घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। सभी कलाकारों और सेट पर मौजूद स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला गया। फायर ब्रिगेड की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने की वजह का खुलासा अभी नहीं हो पाया है, लेकिन बिजली के शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
बता दें कि 'अनुपमा' के फिल्म सिटी में दो अलग-अलग सेट हैं, एक फिल्म सिटी ऑफिस के पास और दूसरा सलमान खान के 'बिग बॉस' सेट के सामने। यह आग उस सेट पर लगी है जो ऑफिस के पास बना हुआ है। वहीं इसके नजदीक ही अमर उपाध्याय के शो 'डोरी' का सेट भी है, लेकिन उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
यह पहली बार नहीं है जब किसी सेट या फिल्म सिटी में आग लगी हो। 10 मार्च 2023 को भी स्टार प्लस के एक और लोकप्रिय सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के सेट पर आग लग गई थी, जिसमें पूरा सेट जलकर राख हो गया था।
स्टार प्लस का टीवी शो 'अनुपमा' भारत का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो माना जाता है। इस शो में रुपाली गांगुली अनुपमा नाम की महिला की मुख्य भूमिका निभा रही हैं, जो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। टीआरपी की लिस्ट में 'अनुपमा' अक्सर टॉप पर बना रहता है। यह सीरियल लगभग 5 साल पहले शुरू हुआ था और तब से लेकर आज तक राजन शाही का यह शो लगातार टॉप 5 में शामिल रहा है। दर्शकों की दिलचस्पी और मजबूत कहानी के चलते 'अनुपमा' ने अपने आप को टीवी के सबसे मजबूत शोज में एक खास जगह बना ली है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Massive fire on the set of Anupama, chaos in Film City
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: anupama, film city, television news in hindi, latest television news and gossip, television gossip in hindi, telly buzz
Khaskhabar.com Facebook Page:

टेलीविज़न

आपका राज्य

Traffic

2 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved