करौली। पिछले दिनों दलित समाज की छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार करने एवं उसके अपहरण का प्रयास करने के मामले में समाज के लोगों ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है। इस संबंध में दलित समाज की ओर से जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। जानकारी के अनुसार संप्रदाय विशेष के दो युवकों ने छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार कर उसके अपहरण का प्रयास किया, लेकिन अपहरण करने वाले दोनों युवक अपने मकसद मे कामयाब नहीं हो सकें और छात्रा के परिजनों व लोगों ने उनको पकड़ कर दोनों युवकों की मौके पर ही धुनाई कर दी तथा अपहरण करने वाले भूरा उर्फ सादाब तथा मुन्नवर को पुलिस के हवाले कर दिया गया था, जिसका कोई फायदा नहीं निकला। ज्ञापन अनुसार मुकदमा नम्बर 46/2017 के मुख्य आरोपी को पुलिस की ओर से अभी तक नहीं पकड़ा गया है और वह शहर में बेखौफ घूम रहा है और पुलिस प्रशासन भी उसे पकडऩे के वजाये उसकी हौंसला अफजाई भी कर रहा है। जिससे समाज के लोगों मे भारी रोष व्याप्त है। अपहरणकर्ताओं को पुलिस प्रशासन की ओर से पकड़े नहीं जाने पर समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप आरोपियों को पकडऩे की बात कही ताकि पीडि़त छात्रा को उचित न्याय मिल सके और दोबारा ऐसा करने से पहले हर कोई दस बार सोचे। ज्ञापन देने वालों में भूरसिंह चौधरी, घनश्याम शर्मा, फूलचंद जाटव, विष्णु माली सहित दलित समाज के कई लोग उपस्थित थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राहुल गांधी ने अपना ट्विटर बायो बदला, लिखा 'अयोग्य सांसद'
साप्ताहिक कॉलमः दीवारों के कान
धारा 144 के बावजूद कांग्रेस राजघाट पर करेगी सत्याग्रह, देखें तस्वीरें...
Daily Horoscope