|
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट, जयपुर इकाई ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए रणवीर सिंह, पशु चिकित्सक, पशु प्रबंधन शाखा, नगर निगम हैरिटेज, जयपुर को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस, डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट, जयपुर इकाई को एक शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे अपनी पालतू गायों को नहीं पकड़ने और संबंधित कार्यवाही से बचाने के बदले में रणवीर सिंह द्वारा मासिक तौर पर 40 हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही थी, जिससे वह परेशान हो गया था।
इस शिकायत के आधार पर, एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस, कालूराम रावत के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप सारस्वत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। सत्यापन के दौरान सोमवार को ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपी रणवीर सिंह को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी ने शिकायत सत्यापन के दौरान भी 20 हजार रुपए रिश्वत के रूप में ले लिए थे।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है और कार्रवाई जारी है। एसीबी द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
त्रिनिदाद एंड टोबैगो के बाद अर्जेंटीना पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति जेवियर माइली से की मुलाकात
भारत ने इंग्लैंड को 608 रन का लक्ष्य दिया, स्टंप्स तक इंग्लैंड 72/3; गिल का ऐतिहासिक प्रदर्शन, आकाश दीप चमके
कराची में इमारत ढहने से 16 की मौत : सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल, राहत कार्य जारी
Daily Horoscope