• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आचार्य वर्धमान सागर महाराज की मंगल प्रवेश पर टोंक सजेगा श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के अनुपम वातावरण में होगा

Tonk will be decorated on the Mangal Pravesh of Acharya Vardhman Sagar Maharaj, it will be in a unique atmosphere of faith, devotion and joy - Tonk News in Hindi

टोंक। जैन समाज सहित पूरे नगर में अपार श्रद्धा और अलौकिक उल्लास की लहर दौड़ गई है। पूरे 55 वर्षों बाद आचार्य 108 वात्सल्य वारिधि वर्धमान सागर महाराज ससंघ चातुर्मास हेतु टोंक की पुण्यधरा पर पदार्पण करने जा रहे हैं। चातुर्मास समिति के प्रवक्ता जैन धर्म प्रचारक पवन कंटान एवं विकास जागीरदार ने बताया कि नगर प्रवेश की भव्य तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। कल्पना गार्डन से जैन नसिया तक लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी दिव्य शोभायात्रा निकलेगी। इस मार्ग पर 31 भव्य स्वागत द्वार, आकर्षक फ्लेक्स-बैनर, रंग-बिरंगी विद्युत सजावट एवं पुष्पवर्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं। जैन नसिया को दुल्हन की तरह श्रृंगारित किया गया है, जहां चातुर्मास की सभी व्यवस्थाएं सम्पन्न होंगी।

जैसे ही आचार्य श्री का नगर सीमा में आगमन होगा, शाही बैंड-बाजों, ढोल-नगाड़ों, जय घोष और भक्ति के स्वरों से वातावरण गुंजायमान हो उठेगा। किशनगढ़, नेनवा और टोंक के प्रसिद्ध शाही बैंड अपनी सुर लहरियों से अभूतपूर्व स्वागत करेंगे।
इस विशेष अवसर पर विशाल डोम पंडाल की भव्यता श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय रहेगी। यह परम्परा बीसवीं सदी के प्रथमाचार्य चारित्र चक्रवर्ती आचार्य श्री शांतिसागर महाराज की अक्षुण्ण साधना परम्परा का जीवंत प्रतीक है।शनिवार को आचार्य श्री ससंघ ने अरनिया नील चौराहे से विहार कर श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर, मेहंदवास में रात्रि विश्राम किया।
इस अवसर पर चातुर्मास व्यवस्था समिति के सदस्य धर्मचंद दाखिया, मंत्री राजेश सर्राफ, कमल आड़रा, राजेश बोरदा, सीटू राठी, अनिल सुमित, हनी, अमित छामुनिया, नरेंद्र दाखिया, सुनील सर्राफ, विनोद कल्ली, प्रदीप सर्राफ, मुकेश करवर, टोनू सर्राफ, लालचंद फूलेता, कमल सर्राफ, मुकेश बरवास, सोनू बरवास, विनायक कल्ली, लोकेश कल्ली, राजेश शिवाड़िया, ओम ककोड़ सहित समाज के गणमान्यजन पूरी निष्ठा से तैयारियों में जुटे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Tonk will be decorated on the Mangal Pravesh of Acharya Vardhman Sagar Maharaj, it will be in a unique atmosphere of faith, devotion and joy
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: tonk, decorated, mangal pravesh, acharya vardhman sagar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, tonk news, tonk news in hindi, real time tonk city news, real time news, tonk news khas khabar, tonk news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved