|
जयपुर। रवीन्द्र मंच के मिनी थिएटर में हम क्रिएशन की ओर से नाटक ‘सुदामा दिल्ली आए’ का मंचन हुआ। हमीदुल्ला द्वारा लिखित यह नाटक जफर खान के निर्देशन में खेला गया। इसमें वर्तमान युग के कृष्ण-सुदामा के रिश्ते को परिभाषित किया गया है। नाटक हास्य-व्यंग्य के माध्यम से वर्तमान रिश्तों की दुर्दशा और स्थिति को दर्शाता है। यह एक वास्तविकता है कि सामान्य आदमी जिसके जीवन को आधार बनाकर भावी योजनाओं की नींव रखी जा रही है, उसके लाचार चेहरे पर सिर्फ सवाल हैं, चाहे इन सवालों को पढ़ा न जा सके। रोशनी की परंपरा से जुड़े रहने की कोशिश में यह आम नागरिक बूंद-बूंद पिघल रहा है। इस नाटक के माध्मय से आम आदमी की आशा और हताशा को हास्य और बहुत ही मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया गया है।
आगे तस्वीरों में देखें...
त्रिनिदाद एंड टोबैगो के बाद अर्जेंटीना पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति जेवियर माइली से की मुलाकात
भारत ने इंग्लैंड को 608 रन का लक्ष्य दिया, स्टंप्स तक इंग्लैंड 72/3; गिल का ऐतिहासिक प्रदर्शन, आकाश दीप चमके
कराची में इमारत ढहने से 16 की मौत : सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल, राहत कार्य जारी
Daily Horoscope