• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गांधी दर्शन म्यूजियम का काम जेडीए जल्दी पूरा करवाएः ऊषा शर्मा

JDA should complete the work of Gandhi Darshan Museum soon: Usha Sharma - Jaipur News in Hindi

जयपुर। मुख्य सचिव उषा शर्मा ने जयपुर विकास प्राधिकरण के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट गांधी दर्शन म्यूजियम का जयपुर विकास आयुक्त डॉ. जोगाराम और जेडीए के अन्य अधिकारियों के साथ दौरा कर प्रोजेक्ट की प्रगति का जायजा लिया।
मुख्य सचिव ने कहाकि आमजन की आंकाक्षाओं को पूरा करने और राज्य सरकार की प्राथमिकताओं को पूरा कराने के प्रयास किए जाए। ऊषा शर्मा ने कहा कि गांधी दर्शन म्यूजियम का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए। ताकि आमजन एवं युवापीढी गांधी जी के जीवन, दर्शन एवं मूल्यों का अनुभव कर उन्हें आत्मसात कर सके। उन्होंने बेसमेंट, लॉअर ग्राउण्ड और अण्डरग्राउण्ड में डिजिटल तकनीक से संबंधित करवाये जा रहे कार्यों, बाहरी विकास और अन्य शेष कार्याे का अवलोकन किया।
उन्होंने जेडीए द्वारा किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा की और प्रोजेक्ट की गति को भी बहुत अच्छा बताया। जयपुर विकास आयुक्त डॉ जोगाराम ने बताया कि मुख्यमंत्री एवं नगरीय विकास मंत्री के निर्देशन में गांधी दर्शन म्यूजियम की निरंतर मॉनीटरिंग कर प्रोजेक्ट का कार्य तीव्र गति से करवाया जा रहा है। इसे जल्दी पूरा कर लिया जाएगा। क्योंकि प्रोजेक्ट का 80 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा किया जा चुका है।
जेेडीसी ने बताया कि गांधी दर्शन म्यूजियम का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा 2 अक्टूबर, 2021 को किया गया था। म्यूजियम के निर्माण पर 100.00 करोड रूपए की लागत आएगी। इसमें लगभग 14500 वर्गमीटर क्षेत्र में निर्माण किया जा रहा है। सम्पूर्ण क्षेत्र में 1000 से अधिक पेड-पौधे लगाकर इस क्षेत्र को एक घने वृक्षों के झुरमुट, प्राकृतिक स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। म्यूजियम का कार्य पूर्ण होने पर ना सिर्फ परियोजना साईट की अपितु सम्पूर्ण नजदीकी क्षेत्र की ईको वेल्यू यानि पर्यावरण मूल्य में अभिवृद्धि होगी।
जेडीसी ने बताया कि गांधी दर्शन म्यूजियम का निर्माण पांच चरणों में किया जा रहा है। पहले चरण में संरचना संबंधी कार्यों को करवाया गया है। दूसरे चरण में भवन के इंटीरियर वर्क्स सिविल-पत्थर, ईंट, सीमेंट ब्लॉक्स की चिनाई का कार्य व रेम्ड अर्थ का कार्य (मिट्टी की कुटाई कर दीवार बनाई जाती है), इलेक्ट्रिकल कार्य में एसी, विद्युत संबंधी, फर्नीचर, प्लास्टर, खिडकियॉ एवं दरवाजें इत्यादि कार्य, एचवीएसी, अग्निशमन, फर्निशिंग आदि का कार्य करवाया जा रहा है।
तीसरे चरण में डिजिटल म्यूजियम का कार्य, जिसमें बेसमेंट, लॉअर ग्राउण्ड और अण्डर ग्राउण्ड का कुछ हिस्सा म्यूजियम हेतु उपयोग में लिया जाएगा। जहॉ विभिन्न नई तकनीकों के जरिए गांधीवादि आंदोलन, विगत की घटनाएं, गांधी जी की विरासत और उनके दर्शन से संबंधित विषय वस्तुओं को दिखाया जाएगा। जिससे युवा गांधी जी के विचारों एवं दर्शन को आत्मसात कर सकेंगे।
चौथे चरण में बाहरी विकास कार्य एवं लैण्ड स्केपिंग कार्य, विद्युत कनेक्शन, डीजी सेट, ट्रांसफार्मर, कैमरें, रेनवॉटर हार्वेस्टिंग, ड्रेनेज इत्यादि कार्य करवाया जा रहा है। पांचवें चरण में स्लोपिंग रूफ और केलू का कार्य इस पूरे म्येजियम को विशेष रूप देने हेतु कुछ छतों पर स्लोपिंग रूफ और केलू का कार्य करवाया जा रहा है। दौरे में निदेशक अभियांत्रिकी देवेंद्र गुप्ता, संबंधित अतिरिक्त मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता, प्रोजेक्ट वास्तुकार, प्रोजेक्ट संवेदक सहित अभियांत्रिकी शाखा के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-JDA should complete the work of Gandhi Darshan Museum soon: Usha Sharma
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jda, jaipur gandhi darshan museum, ias usha sharma, ias jogaram, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved