|
जयपुर। स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत छह दिन तक जयपुर में रहेंगे। वे यहां संघ कार्यों की समीक्षा करेंगे और क्षेत्र कार्यकारिणी की बैठक लेंगे। भागवत बुधवार रात आश्रम एक्सप्रेस से जयपुर पहुंचे। वे छह दिन तक जयपुर में ठहरकर संघ कार्यों की समीक्षा करेंगे। गुरुवार को संघ कार्यालय भारती भवन में तीन सत्रों में राजस्थान क्षेत्र की कार्यकारिणी की बैठक लेंगे।
बैठक में क्षेत्र संघचालक से लेकर क्षेत्र प्रचारक, क्षेत्र कार्यवाह, संपर्क प्रमुख, प्रचार प्रमुख, बौद्धिक शिक्षण प्रमुख, शारीरिक शिक्षण प्रमुख के साथ ही कार्यकारिणी के सभी सदस्य और संघ दृष्टि से राजस्थान में तीन प्रांतों के संघ चालक, प्रचारक और कार्यवाह भी मौजूद रहेंगे।
जयपुर प्रान्त संघ चालक डॉ. रमेशचन्द्र अग्रवाल ने बताया कि भागवत 15 सितम्बर को तीनों प्रान्तों के प्रचारकों की बैठक लेंगे। 17 सितम्बर तक केशव विद्यापीठ, जामडोली में खण्ड कार्यवाह अभ्यास वर्ग रहेगा। 16 को संतों से मिलेंगे। 18 सितम्बर को जयपुर महानगर के मुख्य शिक्षक कार्यवाहों के साथ बैठक होगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नेमप्लेट विवाद - बाबा रामदेव बोले सबके पूर्वज हिंदू, नाम छिपाना अनुचित
कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर भड़के तेजस्वी यादव, पूछा- 'जंगलराज' की बात करने वाले आज कहां हैं?
वैश्विक स्तर पर दिख रही भारतीय अर्थव्यवस्था की धाक, उच्च विकास दर के साथ तेजी से बढ़ रहा निर्यात
Daily Horoscope