• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

महंगाई राहत कैंपों में अभी तक 10 लाख 75 हजार पंजीयन हुए

So far 10 lakh 75 thousand registrations have been done in inflation relief camps - Hanumangarh News in Hindi

-जिले में महंगाई राहत कैंपों को लेकर बढ़ रहा उत्साह

हनुमानगढ़।
राज्य सरकार के महत्वकांक्षी महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान का सोमवार को जिला प्रभारी सचिव विकास सीताराम भाले और जिला कलेक्टर रूक्मणि रियार ने पंचायत समिति, सेक्टर 12 और नगर परिषद्, हनुमानगढ़ के महंगाई राहत कैंपों का अवलोकन किया । इसके पश्चात मैनावाली ग्राम पंचायत में आयोजित महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांवों के संग अभियान का निरीक्षण किया । इस दौरान प्रभारी सचिव ने सभी विभागों की डेस्क पर जाकर कार्य प्रगति के बारे में पूछा और व्यवस्थाओं का जायजा लिया । प्रभारी सचिव और जिला कलक्टर ने मौके पर लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे और प्रभारी सचिव ने आमजन को दस योजनाओं के बारे सहज और सरल भाषा में बताया । उन्होंने कहा कि लोगों में कैंप को लेकर आकर्षण और उत्साह है । प्रभारी सचिव महंगाई राहत कैंप में की गई व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए।

जिला प्रभारी सचिव ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार द्वारा मंहगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं, जिनमें दस योजनाओं के माध्यम से राहत मिल रही है। इंदिरा गांधी रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये में, घरों में 100 यूनिट बिजली फ्री, किसानों को 2000 यूनिट बिजली फ्री, अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट योजना में फ्री राशन, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा में अब 25 लाख रुपये तक का इलाज निशुल्क, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा में बीमा राशि बढ़कर 10 लाख रुपये, 500-750 रुपये मिलने वाली वाली पेंशन अब न्यूनतम 1000 रुपये, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में पशुपालकों को 40 हजार रुपये प्रति पशु बीमा अधिकतम 2 पशुओं के लिए, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 125 दिन का रोजगार का लाभ मिल रहा है। इसके अलावा भी शिविरों में प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान का लाभ मिल रहा है। जिसमें पट्टे, बिजली, राजस्व इत्यादि का कार्य आसानी से हो रहा है ।

महंगाई राहत कैंपों में जिले में 10,75,467 पंजीयन हुए

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत आज तक जिले में 10,75,467 पंजीयन हुए । मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 1,86,048 पंजीयन, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 1,86,048 पंजीयन, मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के लिए 72,439 पंजीयन, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 1,73,881 पंजीयन, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 13,313 पंजीयन, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 1,44,569 पंजीयन, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 1,30,133 पंजीयन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 81,505 पंजीयन, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 77,121 पंजीयन, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 10,410 पंजीयन हो चुके है ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-So far 10 lakh 75 thousand registrations have been done in inflation relief camps
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hanumangarh, state government, inflation relief camp, administration with villages, cities campaign, district incharge secretary, development sitaram bhale, district collector, rukmani riar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hanumangarh news, hanumangarh news in hindi, real time hanumangarh city news, real time news, hanumangarh news khas khabar, hanumangarh news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved