1 of 1
चोरों ने तीन दुकानों के तोड़े ताले, नकदी और सामान ले गए चोर
khaskhabar.com: मंगलवार, 22 अगस्त 2023 9:30 PM
- शराब की दुकान की छत पर मिला CCTV का DVR
भरतपुर । भरतपुर के रूपवास थाना इलाके में देर रात चोरों ने तीन दुकानों को अपना निशाना बनाया। चोर दुकान में रखी नकदी और सामान के गए। इसमें दो किराना की दुकान हैं और शराब की दुकान है। सुबह जब दुकान मालिक दुकान खोलने आये तो उन्हें घटना का पता लगा।
घटना भरतपुर जिले के रूपबास कस्बे के धौलपुर बस स्टैंड के पास की है। एक शराब की दुकान और दो परचून की दुकान आसपास हैं। देर रात चोरों ने दुकानों के ताले तोड़े और दुकान के अंदर दाखिल हुए। जिसके बाद चोर दुकान में रखी सारी नकदी और समान चोरी कर लिया। बताया जा रहा है कि, तीनों दुकानों से लाखों का सामान चोरी हुआ है। सुबह जब दुकान मालिक दुकान खोलने के लिए आये तो उन्होंने दुकान के ताले टूटे देखे, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुकानों की तलाशी ली तो, शराब की दुकान की छत पर दुकान के सीसीटीवी कैमरे की DVR पड़ी मिली, फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया ही कि, दुकान से कितनी नकदी और कितने का सामान चोरी हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जिले में दिन पर दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रहीं हैं। जबकि पुलिस लगातार गश्त का दावा कर रही है। उसके बाद भी चोर जिले में पूरी तरह से एक्टिव हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे