तरन तारन। जिले के कस्बा खेमकरण पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। भिखीविंड पुलिस ने नकली आईपीएस अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाली युवती को भिखीविंड बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है। महिला का नाम सिमरनजीत कौर है। उसने लोगों को बताया कि वो यूपीएससी पास है। हैदराबाद में ट्रेनिंग ले रही है और यहां भी ट्रेनिंग के लिहाज से ही आई हुई है।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी आईपीएस की नकली वर्दी पहनकर भोले-भाले लोगों को गुमराह कर रहा था और विभिन्न बहानों से ठगी कर रही थीं। पुलिस को उसकी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली, जिसके बाद टीम ने तुरंत कार्रवाई कर उसे धर दबोचा। वो आरोपियों को आईपीएस बनने के बाद मदद देने के नाम पर लोगों से पैसा ठग रही थी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और यह जांच की जा रही है कि उसने अब तक कितने लोगों को ठगा है तथा उसके नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है। इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीएम मोदी को मिलेगा एक और देश का सर्वोच्च सम्मान, ब्राजील में 'ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस' से होंगे सम्मानित
1500 करोड़ की धोखाधड़ी : मुख्य आरोपी सैयद जियाजुर रहमान 7 दिन की ईडी हिरासत में
सरकार को वित्त वर्ष 2025 के लिए 3 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से 5,304 करोड़ रुपए का लाभांश मिला
Daily Horoscope