तरनतारन। तरनतारन पुलिस ने आम लोगों को धमकाकर फिरौती मांगने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन आरोपी विदेश (दुबई) में सक्रिय पाए गए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए LOC जारी कर दी गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के अनुसार पहला मामला गांव जगतपुरा निवासी किसान से जुड़ा है, जहां उसके चाचा निशान सिंह पुत्र बलविंदर सिंह (गिरफ्तार) ने अपने साथी गुरसाहिब सिंह उर्फ साबा पुत्र बूटा सिंह (गिरफ्तार) निवासी मेहंदीपुर थाना खेमकरण के साथ मिलकर जमीन के विवाद में गैंगस्टरों के नाम पर धमकी दिलवाई और फिरौती मांगी। इस मामले में दोनों को थाना झबाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दूसरे मामले में गांव भगवानपुर सुग्गा के किसान से 35 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। धमकी देने वाला आरोपी मनदीप सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी वल्टोहा, वर्तमान में दुबई में रह रहा है। पुलिस ने उसकी पहचान कर LOC जारी कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी की रिश्तेदारी शिकायतकर्ता के पड़ोसी गांव गुलालीपुर में है। पुलिस उसके अन्य नेटवर्क की जांच कर रही है।
तीसरे मामले में भी गांव भीखीविंड के किसान से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। इस मामले का आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी उर्फ पंछी पुत्र हरदेव सिंह निवासी फिरंदीपुर भी वर्तमान में दुबई में रह रहा है। उसने डोनी गैंग के नाम से धमकी दी थी। पुलिस ने इस आरोपी की भी पहचान कर LOC जारी कर दी है। जानकारी के अनुसार वह पिछले आठ वर्षों से दुबई में है और ढाई साल पहले पंजाब आया था।
तरनतारन पुलिस के विशेष अभियान के तहत की गई इस कार्रवाई में SSP दीपक पारीक के निर्देशन और SP (D) अजयराज सिंह की निगरानी में CIA स्टाफ इंचार्ज इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह, थाना झबाल के चीफ ऑफिसर इंस्पेक्टर परमजीत सिंह तथा थाना भिखीविंड के चीफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार व टीम शामिल रही।
SSP तरनतारन दीपक पारीक के अनुसार, “यह गिरोह मासूम किसानों को निशाना बना रहा था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में और बड़े खुलासे संभव हैं। दुबई में बैठे आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। इनकी संपत्तियों, बैंक खातों व पुराने आपराधिक इतिहास की जांच जारी है।”
पुलिस ने साफ किया है कि इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश कर जल्द ही सभी आरोपियों को कानून के शिकंजे में लाया जाएगा। इससे जिले में शांति व कानून व्यवस्था बनी रहेगी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए 4 सदस्यों को किया मनोनीत, उज्ज्वल निकम सहित इन लोगों का नाम शामिल
पीएम मोदी ने राज्यसभा के लिए मनोनीत चार प्रतिष्ठित व्यक्तियों को दी शुभकामनाएं
किम जोंग उन ने दोहराया, 'यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस को हमारा पूरा समर्थन'
Daily Horoscope