• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

तरनतारन पुलिस की बड़ी कार्रवाई : बेकसूर लोगों से फिरौती मांगने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, तीन दुबई में सक्रिय, LOC जारी

Big action by Tarn Taran Police: Gang demanding ransom from innocent people busted, two arrested, three active in Dubai, LOC issued - Tarn Taran News in Hindi

तरनतारन। तरनतारन पुलिस ने आम लोगों को धमकाकर फिरौती मांगने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन आरोपी विदेश (दुबई) में सक्रिय पाए गए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए LOC जारी कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार पहला मामला गांव जगतपुरा निवासी किसान से जुड़ा है, जहां उसके चाचा निशान सिंह पुत्र बलविंदर सिंह (गिरफ्तार) ने अपने साथी गुरसाहिब सिंह उर्फ साबा पुत्र बूटा सिंह (गिरफ्तार) निवासी मेहंदीपुर थाना खेमकरण के साथ मिलकर जमीन के विवाद में गैंगस्टरों के नाम पर धमकी दिलवाई और फिरौती मांगी। इस मामले में दोनों को थाना झबाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

दूसरे मामले में गांव भगवानपुर सुग्गा के किसान से 35 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। धमकी देने वाला आरोपी मनदीप सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी वल्टोहा, वर्तमान में दुबई में रह रहा है। पुलिस ने उसकी पहचान कर LOC जारी कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी की रिश्तेदारी शिकायतकर्ता के पड़ोसी गांव गुलालीपुर में है। पुलिस उसके अन्य नेटवर्क की जांच कर रही है।

तीसरे मामले में भी गांव भीखीविंड के किसान से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। इस मामले का आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी उर्फ पंछी पुत्र हरदेव सिंह निवासी फिरंदीपुर भी वर्तमान में दुबई में रह रहा है। उसने डोनी गैंग के नाम से धमकी दी थी। पुलिस ने इस आरोपी की भी पहचान कर LOC जारी कर दी है। जानकारी के अनुसार वह पिछले आठ वर्षों से दुबई में है और ढाई साल पहले पंजाब आया था।

तरनतारन पुलिस के विशेष अभियान के तहत की गई इस कार्रवाई में SSP दीपक पारीक के निर्देशन और SP (D) अजयराज सिंह की निगरानी में CIA स्टाफ इंचार्ज इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह, थाना झबाल के चीफ ऑफिसर इंस्पेक्टर परमजीत सिंह तथा थाना भिखीविंड के चीफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार व टीम शामिल रही।

SSP तरनतारन दीपक पारीक के अनुसार, “यह गिरोह मासूम किसानों को निशाना बना रहा था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में और बड़े खुलासे संभव हैं। दुबई में बैठे आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। इनकी संपत्तियों, बैंक खातों व पुराने आपराधिक इतिहास की जांच जारी है।”

पुलिस ने साफ किया है कि इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश कर जल्द ही सभी आरोपियों को कानून के शिकंजे में लाया जाएगा। इससे जिले में शांति व कानून व्यवस्था बनी रहेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Big action by Tarn Taran Police: Gang demanding ransom from innocent people busted, two arrested, three active in Dubai, LOC issued
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: big action, tarn taran police, gang demanding, ransom, innocent, dubai, loc, issued, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, tarn taran news, tarn taran news in hindi, real time tarn taran city news, real time news, tarn taran news khas khabar, tarn taran news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved