• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पवन कल्याण की हरि हर वीरा मल्लू की टल सकती है रिलीज डेट

Pawan Kalyan Hari Hara Veera Mallu release date may be postponed - Mumbai News in Hindi

चेन्नई। साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। खबरों की मानें तो फिल्म की रिलीज को एक बार फिर से टाला जा सकता है। हालांकि मेकर्स की ओर से अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। यह फिल्म पिछले साढ़े पांच साल से बन रही है और इसे आखिरकार इस साल 12 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि यह तारीख आगे बढ़ सकती है। मई में निर्देशक ए.एम. ज्योति कृष्ण ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म पूरी तरह से बन चुकी है और जल्द ही सेंसर बोर्ड में भेजी जाने वाली है। लेकिन अब जो खबरें आ रही हैं, उनसे लग रहा है कि फिल्म अब तय तारीख पर रिलीज नहीं हो पाएगी। ज्योति कृष्ण ने बताया था कि उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग 200 दिनों में पूरी की है। यह एक पीरियड फिल्म है। इसमें बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता बॉबी देओल औरंगजेब के किरदार में हैं।
फिल्म में कुछ हिस्सा सच पर आधारित है और कुछ सीन काल्पनिक हैं। फिल्म को लेकर सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की रिलीज डेट को टालने का फैसला हो चुका है। लेकिन न तो निर्देशक ए.एम. ज्योति कृष्णा और न ही निर्माता ए.एम. रत्नम ने इस पर कोई बयान जारी किया है।
खबरों के अनुसार, मेकर्स फिल्म का नया ट्रेलर जारी करेंगे, जिसमें नई रिलीज डेट का खुलासा किया जाएगा। फिल्म का संगीत मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर एम.एम. कीरावनी ने तैयार किया है। पिछले महीने हैदराबाद में एक बड़े इवेंट में कीरावनी ने इस फिल्म का तीसरा गाना 'असुर हनानम' रिलीज किया था। इस फिल्म में अलग-अलग तकनीकी कामों को बेहतरीन लोगों ने संभाला है।
फिल्म की सिनेमैटोग्राफी मनोज परमहंस और ज्ञानशेखर वी.एस. ने की है। सेट और लोकेशन का डिजाइन मशहूर डिजाइनर थोटा थरानी ने किया है। वहीं, एडिटिंग का काम नेशनल अवॉर्ड जीत चुके एडिटर के.एल. प्रवीण ने संभाला है। 'हरि हर वीरा मल्लू' में पवन कल्याण, निधि अग्रवाल और बॉबी देओल के अलावा कई और जाने-माने कलाकार भी नजर आएंगे, जिनमें नासर, सत्यराज, थलाइवाल विजय, रघु बाबू, सुब्बाराजू और सुनील भी शामिल हैं। -IANS

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Pawan Kalyan Hari Hara Veera Mallu release date may be postponed
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chennai, south superstar pawan kalyan, most awaited film, hari hara veera mallu, big update, film release postponed, reports, makers not confirmed, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved