श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को 5 आतंकियों को मार गिराया गया है। इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद गुरुवार को सुरक्षाबलों ने अपना तलाशी अभियान तेज कर दिया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मिली जानकारी के अनुसार, सेना को एक बडी कामयाबी मिली है। सूचना मिली की बांदीपुोरा के क्षेत्र में कुछ आतंकवादी छुपे हुए थे। सेना ने आतंकवादियों को सरेंडर करने को कहा। वहां से आतंकवादियों ने गोलिया चलाना प्रारंभ कर दिया।
जवाबी कार्रवाई करते सेना ने पहले दो आतंकवादियों को मार गिराया। उसके बाद तीन और आतंकियों को मार गिराया हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों का अभी सर्च ऑपरेशन जारी है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले गुरुवार को भी एक आंतकी को ढेर किया गया था। वहीं तीन दिन पहले ही कुलगाम में भी सेना और आतंकियों के बीच एक बड़ा एनकाउंटर हुआ था। इसमें सुरक्षाबलों ने 5 आतंकवादियों को मार गिराया था।
आपको बताते जाए कि घाटी के अंदर आतंकी लगातार माहौल बिगाडने के प्रयास कर रहे हैं। दूसरी ओर से सीमा पर पाकिस्तान लगातार सीज फायर कर रहा है।
PM मोदी ने लिया इंडो-पैसिफिक इकोनामिक फ्रेमवर्क में भाग, अमेरिकी राष्ट्रपति- जापानी पीएम रहे मौजूद, देखें तस्वीरें
डब्ल्यूएचओ द्वारा देश की आशा बहनों को सम्मान मिलना पूरे देश के लिए गर्व का विषय : प्रियंका गांधी
आईएसआई ने खालिस्तानी ओजीडब्ल्यू को पंजाब में मालगाड़ियों को निशाना बनाने को कहा, इंटेल एजेंसियों ने चेताया
Daily Horoscope