सोनीपत । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को जिले में कुल 68 करोड़ 49 लाख 35 हजार रूपये लागत की विभिन्न 13 परियोजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिनमें कुल 53 करोड़ 48 लाख 46 हजार रूपये लागत की विभिन्न 7 परियोजनाओं के उद्घाटन तथा कुल 15 करोड़ 89 हजार रूपये लागत की विभिन्न 06 परियोजनाओं की आधार शिलाएं शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने इन परियोजनाओं में 38 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित व संवर्धित सीवरेज एवं सीवरेज ट्रीटमेंट संयत्र, 3 करोड़ 20 लाख 71 हजार रूपये की लागत से निर्मित 33 के.वी. सब-स्टेशन गन्नौर, 3 करोड़ 28 लाख 7 हजार रूपये लागत से निर्मित 33 के.वी. सब-स्टेशन रूखी, 2 करोड़ 84 लाख 8 हजार रुपये लागत से निर्मित 33 के.वी. सब स्टेशन शेखपुरा, 2 करोड़ 30 लाख 94 हजार रूपये की लागत से निर्मित 33 के.वी. सब स्टेशन खंदराई, 2 करोड़ 96 लाख 66 हजार रुपये की लागत से निर्मित 33 के.वी. सब स्टेशन जाखौली व 88 लाख रुपये की लागत से निर्मित ई-दिशा केंद्र (लघु सचिवालय, गोहाना) का उदघाटन किया।
मुख्यमंत्री ने 3 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत से निर्मित किए जाने वाले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मुंडलाना में एस सी / एस टी खंड, 2 करोड़ 24 लाख 56 हजार रुपये की लागत से निर्मित किए जाने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, करेवड़ी के नए भवन, 2 करोड़ 46 लाख 67 हजार रुपये की लागत से सुभाष स्टेडियम, सोनीपत में निर्मित किए जाने वाले सुविधा केंद्र, 2 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से निर्मित किए जाने वाले न्यात से गढ़ी सराय नामदार खां सम्पर्क सडक़ मार्ग, 2 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत से निर्मित किए जाने वाले ई-दिशा केंद्र (लघु सचिवालय, सोनीपत) व 2 करोड़ 24 लाख 66 हजार रुपये की लागत से निर्मित किए जाने वाले सिकंदर माजरा-लाठ संपर्क सडक़ मार्ग की आधारशिला रखी।
इस अवसर पर सांसद रतन लाल कटारिया, सांसद रमेश कौशिक, परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार,शहरी स्थानीय निकाय व महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन, श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री नायब सैनी, सामाजिक न्याय एवं अधिकार राज्य मंत्री कृष्ण बेदी, सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर, विधायक रोहिता रेवड़ी, विधायक महिपाल ढांडा, हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड की चेयरमैन कृष्णा गहलोत,भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव जैन,भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ धर्मबीर नांदल व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल से अतीक अहमद को लेकर यूपी के लिए रवाना, देखें तस्वीरें...
संडे स्पेशल : पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने वाली फैशन
सलमान और सिद्धू मूसे वाला के पिता को ईमेल कर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी डिटेन, मुंबई पुलिस को सौंपा
Daily Horoscope