पलवल। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई, जिसका लाभ किसानों को मिल रहा है। बागवानी को बढ़ावा दिया जा रहा है। गन्नौर में भारत की सबसे बड़ी सब्जी मंडी लगभग 10 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनाई जाएगी।
जेपी दलाल गुरुवार को पलवल में होडल विधानसभा क्षेत्र के गांव बांसवा व भुलवाना में जन संवाद कर रहे थे। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहाकि जल्द ही बांसवा गांव में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवा दी जाएगी। पीडब्ल्यूडी रोड के साथ-साथ नाली को पक्का करके उसके पानी को उझीना ड्रेन में डलवा दिया जाएगा, जिससे गांव में पानी का भराव नहीं होगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजकीय विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या पूरी होने पर स्कूल को अपग्रेड करवा दिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा रखी गई मांगों को पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने गांव भुलवाना में पशु अस्पताल, व्यायामशाला, आंगनवाडी केंद्र, नालियों की साफ-सफाई, राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़े पुल की मांग, बस स्टैंड का निर्माण, उझीना ड्रेन पर गांडर वाले रास्ते पर पुल का निर्माण, खेल स्टेडियम जैसी बड़ी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया और कहाकि वे मुख्यमंत्री से बात कर इन्हें जल्द ही पूरा करवाएंगे।
दलाल ने भुलवाना की बेटी काजल चौधरी, जिसने जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में मेडल जीता है को 51 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की।
होडल के विधायक जगदीश नायर ने जे.पी. दलाल का स्वागत करते हुए कहा कि बांसवा गांव में 2 करोड़ रुपए व भुलवाना में 17 करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं। अकेले होडल विधानसभा क्षेत्र में हजारों करोड़ों रुपए के विकास कार्य किए जा चुके हैं। करोड़ों रुपए के विकास कार्य प्रगति पर हैं, जो जल्द ही पूरे कर लिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधानसभा क्षेत्र होडल में इतने विकास कार्य करवाए हैं, जो पिछले 70 वर्षों में भी नहीं हुए। इस अवसर पर हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम के चेयरमैन एवं होडल के विधायक जगदीश नायर, सहित विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
पीएम मोदी चंडीगढ़ में तीन नए आपराधिक कानून राष्ट्र को करेंगे समर्पित
पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को ईडी का दूसरा समन, 4 दिसंबर को पेश होने का आदेश
संजय राउत हिंदुत्व की विचारधारा को छोड़ चुके हैं : अरुण सावंत
Daily Horoscope