महेंद्रगढ़। हरियाणा की राजनीति में एक नया बदलाव देखने को मिला है, जहां अब युवाओं को नौकरी मिलने पर नेता मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दे रहे हैं। यह एक ऐसा पल है जब महेंद्रगढ़ जिले से लगभग 1950 युवाओं को ग्रुप सी और डी की सरकारी नौकरियों के लिए चयनित किया गया है। इस उपलब्धि से न केवल युवाओं के चेहरों पर खुशी है, बल्कि क्षेत्र में सरकार की वाहवाही भी हो रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जब हरियाणा सरकार ने इन नौकरियों के परिणाम घोषित किए, तो महेंद्रगढ़ जिले के युवाओं के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी बनकर आई। विशेष रूप से गांव बलाना में, जहां 5 जरूरतमंद परिवारों के युवाओं को नौकरी मिली। इन चयनित युवाओं को बधाई देने के लिए भाजपा के नेता सुधीर दिवान खुद उनके गांव पहुंचे।
सुधीर दिवान ने युवा चयनितों को फूल मालाओं से स्वागत किया और मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी। उनके इस सम्मान के तरीके की ग्रामवासियों ने सराहना की। सुधीर दिवान ने इस अवसर पर कहा, "पहले जब किसी को नौकरी मिलती थी, तो उसे अपने नेताओं को मिठाई खिलाकर आभार प्रकट करना पड़ता था। लेकिन अब भाजपा की तीसरी बार की सरकार में, बिना किसी पर्ची और खर्ची के पारदर्शिता के साथ युवाओं को नौकरी दी गई है।"
चयनित युवाओं ने भी इस मौके पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, "हमें जो नौकरी मिली है, उसके लिए हम हरियाणा सरकार का आभार प्रकट करते हैं। यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है।"
राज्यसभा में नोटों की गड्डी पर सियासी बवाल: भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
संविधान की प्रति दिखाकर ढोंग करने वाले बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मौन क्यों : सीएम योगी
बिहार : बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Daily Horoscope