महेंद्रगढ़। महेन्द्रगढ़ क्षेत्र में सर्दी बढ़ने के साथ ही चोरी की घटनाओं में भी इजाफा हो गया है। इस बार चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण और भैंसों का नहीं, बल्कि हिंदू धर्म में मां का दर्जा प्राप्त गायों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। पिछले एक महीने के दौरान करीब दस गोवंश चोरी हो चुके हैं। सोमवार की रात, मोदाश्रम मंदिर के पास स्थित बेसहारा गोवंश उपचार गोशाला से अज्ञात चोर चार गोवंशों को चुराकर ले गए। गोशाला प्रधान सुरत सिंह ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है, और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महेन्द्रगढ़ के मोदाश्रम मंदिर के पास स्थित बेसहारा गोवंश उपचार गोशाला में अक्सर बेसहारा गायों और बैल को रखा जाता है। सोमवार की रात चोरों ने गोशाला की जाली काट कर दो बैल और दो गायें चोरी कर लीं। गोशाला प्रधान सुरत सिंह ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। इससे पहले भी महेन्द्रगढ़ के मोहल्ला लाला वाला कुआं से और इसी गोशाला से गोवंश चोरी हो चुके हैं, जिनकी पुलिस को शिकायत दी गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। लगातार गोवंशों की चोरी से गोभक्तों में गहरा आक्रोश फैल गया है।
डुलाना के पूर्व सरपंच रिसाल सिंह ने कहा, "पहले भैंस चोरी होती थीं, अब गायें चोरी की जा रही हैं। हमने पुलिस को रिपोर्ट दी है ताकि चोरों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।"
समाजसेवी कैलाश सैनी ने कहा, "सर्दी के मौसम में चोरियां बढ़ जाती हैं। पहले भैंसों की चोरी होती थी, अब गायों की चोरी हो रही है। 15-20 दिन पहले भी एक घर से तीन गायें चोरी हो चुकी हैं।"
गोशाला प्रधान सुरत सिंह ने बताया, "गोशाला से चार गोवंश चोरी हो गए हैं। पहले भी चोरी हुई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।"
पुलिस अधिकारी युद्धवीर सिंह ने कहा, "गोशाला से गोवंश चोरी होने की शिकायत अभी तक नहीं आई है। शिकायत मिलने पर मामला दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी, और चोरी को रोकने के लिए रात में गश्त बढ़ा दी जाएगी।"
यह घटनाएं स्थानीय समुदाय में चिंता और नाराजगी का कारण बनी हुई हैं, और पुलिस पर इन चोरियों को रोकने का दबाव बढ़ता जा रहा है।
पीएम मोदी ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को दी बधाई
देश है तो धर्म है, धर्म है तो हम सब हैं : सीएम योगी आदित्यनाथ
फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए फिल्म इंडस्ट्री के सितारे
Daily Horoscope