• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गुरुग्राम में मिशन इन्द्रधनुष के चौथे चरण के तीसरे राऊंड की शुरूआत, 4000 बच्चों का किया जाएगा संपूर्ण टीकाकरण

The third round of the fourth phase of Mission Indradhanush will begin in Gururgram June 15, and 4000 children will be given full vaccination. - Gurugram News in Hindi

मुकेश बघेल,गुरुग्राम। गुरुग्राम में वीरवार से मिशन इन्द्रधनुष के चौथे चरण के तीसरे राऊंड की शुरूआत होने जा रही है जिसके तहत गुरुग्राम जिला के स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों को संपूर्ण टीकाकरण के लिए टारगेट किया जाएगा। मिशन इन्द्रधनुष जिला में 22 जून तक चलाया जाएगा जिसके तहत 412 सैशन लगाए जाएंगे और 4000 बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण किया जाएगा।उपायुक्त हरदीप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गुरुग्राम के सिविल सर्जन डा. बी. के. राजौरा ने दी।

उपायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि गुरुग्राम में झुग्गियों मे रहने वाले ज्यादातर मजदूर सुबह 9 बजे अपने काम पर चले जाते हैं इसलिए यह जरूरी है ऐसे क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से लेकर प्रात: 9 बजे तक मिशन इन्द्रधनुष के विशेष सैशन लगाए जाएं ताकि उनके बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण किया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि वे जिला के ठेकेदारों व प्रोजैक्ट डैव्लपरों को पत्र लिखकर दिशा-निर्देश जारी करेंगे ताकि कन्सट्रक्शन साइटों पर लगने वाले मिशन इन्द्रधनुष के सैशनों के दौरान ठेकेदार मजदूरों से काम लेने की बजाय उन्हें बच्चों के टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित करें।

उपायुक्त ने जिला रैडक्रास सचिव श्याम सुंदर को निर्देश देते हुए कहा कि वे गुरुग्राम में नए स्लम एरिया की पहचान करवाना सुनिश्चित करें और वहां पर एक दिन पहले जाकर लोगों को बच्चों का टीकाकरण करवाने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि जिला रैडक्रास सोसायटी की टीम वहां पहुंचकर फलैक्स व माईक आदि के द्वारा मुनादी करवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि जिला रैडक्रास सचिव नगर निगम गुरुग्राम की मदद से झुग्गियों में रहने वाले ऐसे गरीब डोमेस्टिक सर्वेंट व मजदूरों की मैपिंग करवाए जहां वे रह रहे है और उनकी फिजिकल वैरिफि केशन करने उपरांत स्वास्थ्य विभाग से तालमेल करें और वहां टीकाकरण के लिए सैशन लगवाएं।

उपायुक्त ने सिविल सर्जन से कहा कि वे शहरी स्थानीय निकाय विभाग को एक दिन पहले मिशन इन्द्रधनुष के तहत लगने वाले सैशनो का शैड्यूल भिजवाएंगे ताकि वहां टीकाकरण संबंधी आवश्यक इंतजाम किए जा सके। उपायुक्त ने सिविल सर्जन से कहा कि वे एक वाहट्स एप गुु्रप बनाए जिसमें सभी संबंधित अधिकारी जुड़े हों। इस ग्रुप में वे मिशन इन्द्रधनुष के तहत जिला में चलाई जा रही गतिविधियों को अपडेट करते रहें। उन्होंने कहा कि यदि कोई समाजसेवी इस कार्य से जुडऩा चाहे तो जिला प्रशासन उनका खुले दिल से स्वागत करता है। उन्होंने कहा कि यह एक नेकी का कार्य है जिसमें स्वयंसेवी संस्थाओं को आगे आना चाहिए।

उन्होंने मिशन इन्द्रधनुष से जुड़ी संस्थाओं रोटरी क्लब, लायन्य क्लब तथा भारत विकास परिषद् आदि का धन्यवाद किया। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला रैडक्रास सोसायटी, रोटरी क्लब, लायन्स क्लब तथा भारत विकास परिषद् के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में बताया गया कि इस बार मिशन इन्द्रधनुष को सफल बनाने के लिए लगाए जाने वाले सैशन की संख्या को बढ़ाकर 412 किया गया है ताकि 2 वर्ष तक के बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण किया जा सके।

सिविल सर्जन डा. बी के राजौरा ने बताया कि यदि मिशन इन्द्रधनुष के तहत 5 साल तक का भी कोई ऐसा बच्चा भी पाया जाता है जिसका पहले संपूर्ण टीकाकरण ना हुआ हो, का भी टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब की बार स्वास्थ्य विभाग गुरुग्राम ज्यादा फोकस 2 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण के लिए कर रहा है। सिविल सर्जन ने मिशन इन्द्रधनुष में टीकाकरण करने वाले डॉक्टरों सहित अन्य कर्मियों को हिदायत दी कि वे बच्चों के टीकाकरण की ड्यू लिस्ट तथा हैड कॉऊंटस को साथ रखे ताकि उन्हें परेशानी ना हो।

विश्व स्वास्थ्य संंगठन से सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डा. धीरेन्द्र त्यागी ने उपायुक्त को बताया कि गुरुग्राम में बच्चों का टीकाकरण किए जाने संबंधी डाटा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष के तहत ऐसे बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा जो किसी कारणवश टीकाकरण से छूट गए है। उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा बच्चों के संपूर्ण टीकाकरण के लिए मॉनीटरिंग भी की जाती है।

बैठक में उपस्थित जिला टीकाकरण अधिकारी डा. नवल ने इस अवसर पर कहा कि बच्चों के संपूर्ण टीकाकरण के लिए जरूरी है कि लोगों में जागरूकता फैलाई जाए और उन्हें टीकाकरण के फायदों के बारे में अवगत करवाया जाए। उन्होंने कहा कि यदि एएनएम बच्चों के अभिभावकों को टीकाकरण के फायदों के बारे में जानकारी दें और टीकाकरण के प्रभावों के बारे में अवगत करवाएं तो उससे भी मिशन इन्द्रधनुष को सफल बनाने में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर उप-सिविल सर्जन डा. नीलम थापर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The third round of the fourth phase of Mission Indradhanush will begin in Gururgram June 15, and 4000 children will be given full vaccination.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: the third round of the fourth phase of mission indradhanush will begin in gururgram june 15, and 4000 children will be given full vaccination, gurgaon news, gurgaon news in hindi, gurgaon crime news, gurgaon political news, \r\ngurgaon business news, गुडगाँव खबर, गुडगाँव हिंदी न्यूज़, गुडगाँव हिंदी समाचार, हरियाणा ताजा समाचार, हरियाणा न्यूज़, गुडगाँव न्यूज़, गुडगाँव आज की खबर, गुडगाँव टुडे न्यूज़, गुडगाँव पब्लिक पोल, गुडगाँव ताजा समाचार, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time gurgaon city news, real time news, gurgaon news khas khabar, gurugram news, gurugram news in hindi, real time gurugram city news, real time news, gurugram news khas khabar, gurugram news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved