मेष:
आज आपके किए हुए किसी कार्य की बहुत प्रशंसा होगी। घर-परिवार में माहौल बहुत अच्छा
रहेगा और आप सोचे हुए काम को बहुत ढंग से सम्पादित कर पायेंगे। सरकारी लोगों से काम
बन जायेगा। किसी खास समाचार से आप बहुत उत्साहित रहेंगे। स्वास्थ्य का पाया थोड़ा नरम
रहेगा। संध्या समय किसी आपसी वार्ता में कठोर वाणी का प्रयोग नहीं करें, इससे आपका
बना बनाया काम बिगड़ सकता है। कुछ लोगों के सहयोग से किसी महत्वपूर्ण काम को आज कर
पायेंगे। यात्रा भी लाभ दे सकती है।
वृषभ:
आज आज कामकाज में थोड़ी सी परेशानियां बढ़ेंगी और खर्चे भी बढ़ेंगे। व्यवसाय में आप
के ऊपर आक्षेप होते हुए भी सफलता का प्रतिशत बढ़ेगा। ऋण लेने का दबाव बना रहेगा और
आर्थिक लाभ होते हुए भी धन प्रबन्ध की चिंता रहेगी। आज किसी बड़े समारोह में भाग लेने
का अवसर होगा या किसी शानदार किसी दावत में भाग लेंगे। वाहन सुविधा रहेगी। किसी प्रिय
व्यक्ति से कोई उपहार मिल सकता है। आजीविका क्षेत्रों में कोई नई पहल करने के योग हैं,
आपको लोगों का सहयोग भी मिल जायेगा।
मिथुुन:
आज किसी महत्वपूर्ण कार्य को आप सम्पन्न कर सकते हैं। साझा भाव से काम करने में लाभ
होगा। संतान के लिए आज का दिन बहुत शुभ है और उनके सोचे हुए सारे काम बन जायेंगे। आपके
साथ भी अच्छा सहयोग रहेगा। निजी मामलों में आज का दिन बहुत शानदार है। वैवाहिक जीवन
में शुभ समय है और जीवन साथी के नाम से किये जा रहे कार्य में लाभ होगा। व्यावसायिक
विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राष्ट्रपति मुर्मू से मिले पीएम मोदी, 'ऑपरेशन सिन्दूर' की दी जानकारी
सीमाओं पर सतर्कता...ऑपरेशन 'सिंदूर' के बाद गृहमंत्री ने ली हाई लेवल मीटिंग, 10 सीमावर्ती राज्यों के सीएम और केंद्रशासित प्रदेशों के उपराज्यपाल मौजूद
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान में रेड अलर्ट, पीएम शहबाज शरीफ करेंगे देश को संबोधित
Daily Horoscope