• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चीनी को पानी में घोल-घोल पी जाएंगे, प्रधानमंत्री को छात्र ने सुनाई कविता

We will dissolve sugar in water and drink it, student recites poem to the Prime Minister - Srinagar News in Hindi

कटरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर की पहली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया। यह ट्रेन कटरा से श्रीनगर को जोड़ेगी। कन्याकुमारी से कश्मीर अब रेल मार्ग से भी अब जुड़ गया है।
प्रधानमंत्री ने रियासी में चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया। यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेल ब्रिज है। इस पुल ने कश्मीर तक ट्रेन पहुंचाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। चिनाब ब्रिज एक स्टील और कंक्रीट से बना आर्च ब्रिज है। यह रियासी जिले के बक्कल और कौरी गांवों को जोड़ता है। कश्मीर तक रेल कनेक्टिविटी में इसका बड़ा योगदान है। यह ब्रिज कुतुब मीनार से पांच गुना और पेरिस के एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा है। प्रधानमंत्री ने केबल-स्टेड अंजी पुल का भी उद्घाटन किया। कश्मीर तक रेल पहुंचाने की योजना उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक परियोजना के अंतर्गत पूरी हुई है।

प्रधानमंत्री ने इस दौरान कटरा में स्कूली बच्चों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद छात्र काफी खुश नजर आए। एक छात्र ने प्रधानमंत्री को कविता सुनाई।

छात्र ने प्रधानमंत्री को मशहूर अभिनेता आशुतोष राणा की लिखी 'हे भारत के राम जगो' कविता की कुछ पंक्तियां सुनाईं जो उसने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए भी सुनाईं। इसमें चीन का जिक्र है।

पंक्तियां कुछ यूं हैं...

क्या कहते हो मेरे भारत से चीनी टकराएंगे ?

अरे चीनी को तो हम पानी में घोल घोल पी जाएंगे

वह बर्बर था वह अशुद्ध था, हमने उनको शुद्ध किया

वह बर्बर था वह अशुद्ध था, हमने उनको शुद्ध किया

हमने उनको बुद्ध दिया था, उसने हमको युद्ध दिया ।

आज बँधा है कफ़न शीष पर, जिसको आना है आ जाओ

चाओ-माओ चीनी-मीनी, जिसमें दम हो टकराओ

जिसके रण से बनता है, रण का केसरिया बाना,

ओ कश्मीर हड़पने वाले, कान खोल सुनते जाना ।।

भारत के केसर की कीमत तो केवल सर है

कोहिनूर की कीमत जूते पांच अजर अमर हैं

रण के खेतो में जब छायेगा, अमर मृत्यु का सन्नाटा

रण के खेतो में जब छायेगा, अमर मृत्यु का सन्नाट,

लाशो की जब रोटी होंगी, और बारूदों का आटा

सन सन करते वीर चलेंगे, जो बामी से फन वाला

फिर चाहे रावलपिंडी वाले हो, या हो पेकिंग वाला ।

जो हमसे टकराएगा, वो चूर चूर हो जायेगा

इस मिटटी को छूने वाला, मिटटी में मिल जायेगा

मैं घर घर में इन्कलाब की, आग लगाने आया हूँ

हे भारत के राम जगो, मैं तुम्हे जगाने आया हूं ।।

एक अन्य छात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री बहुत ही लोकप्रिय हैं। उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा है। हमने स्कूल में पेंटिंग, लेख और अन्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था, इस वजह से हमें यह मौका मिला।

छात्र वैभव शर्मा ने कहा, हमने प्रधानमंत्री को आजतक सिर्फ टीवी पर ही देखा था, आज उनसे मिलने का मौका मिला। यह हमारे लिए गर्व की बात है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-We will dissolve sugar in water and drink it, student recites poem to the Prime Minister
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: katra, prime minister narendra modi, jammu and kashmir, vande bharat train, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, srinagar news, srinagar news in hindi, real time srinagar city news, real time news, srinagar news khas khabar, srinagar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved