तिहाड़ की जेल नंबर सात में ही आर्थिक घोटालों से जुड़े मामलों के
विचाराधीन कैदियों को आखिर क्यों लाकर बंद किया जाता है? जेल नंबर सात की
कोई खासियत? इसका जवाब देने से जेल महानिदेशक ने इंकार कर दिया। उन्होंने
कहा, जेल में बहुत सी चीजें सुरक्षा से जुड़ी होती हैं। इसलिए सबकुछ मीडिया
के जरिये बाहर पहुंचाना अनुचित होगा।
सूत्र बताते हैं कि इस वक्त तिहाड़
की जेल नंबर सात में करीब 600 से 700 के बीच कैदी बंद हैं। इनमें ज्यादातर
कैदी महिलाओं से जुड़े अपराधों में बंद किए गए हैं। हालांकि जेल नंबर-7 में
हमेशा आर्थिक घोटालों से जुड़े कैदियों को ही बंद किए जाने की परंपरा लंबे
समय से चली आ रही है। चिदंबरम को सुरक्षित तिहाड़ जेल पहुंचाए जाने के भी
सीबीआई ने विशेष इंतजाम कर लिए हैं। ताकि कहीं रास्ते में भीड़-भाड़ में
सीबीआई का वो वाहन न फंसने पाए, जिससे चिदंबरम को तिहाड़ ले जाया जाएगा।
ओडिशा ट्रेन हादसा - ग्राउंड जीरो पर पहुंचे पीएम मोदी, स्थिति का लिया जायजा, देखें तस्वीरें
गुरुग्राम में ठेकों की नीलामी, दिल्ली सीमा के पास के ठेके के लिए 43 करोड़ की बोली लगी
ओडिशा ट्रेन हादसा: कांग्रेस ने कहा - सवाल बाद में भी पूछे जा सकते हैं, तत्काल राहत एवं बचाव जरूरी
Daily Horoscope