• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

क्या बजट से दूर होगी राजस्व संग्रह की अड़चन? GST संग्रह का अनुमान हुआ कम

नई दिल्ली। सरकार द्वारा शुक्रवार को पेश निवेश और उपभोग केंद्रित बजट में राजस्व संग्रह सबसे बड़ी अड़चन है। रिलायंस सिक्योरिटीज का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2020 में मासिक वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह का अनुमान 1050 अरब रुपए सरकार के अनुमान के मासिक संग्रह 1150 अरब रुपए से कम है। जीएसटी परिषद ने उच्च कर दरों (28 फीसदी) को युक्तिसंगत बनाते हुए जीएसटी लागू होने के बाद 200 वस्तुओं पर इनमें कटौती की।

बाद में सरकार ने वित्त वर्ष 2020 के लिए अपने अनुमान को अंतरिम अनुमान 7612 अरब रुपए से घटाकर 6633 अरब रुपए कर दिया। इस प्रकार इसमें 980 अरब रुपए की कमी हो गई। वहीं, विद्युत वाहनों पर जीएसटी की दर 12 फीसदी से घटाकर पांच फीसदी किए जाने से जीएसटी संग्रह पर असर होगा। हमारी अपेक्षाओं के अनुसार, सरकार ने छोटे करदाताओं के लिए नियमों के अनुपालन को सरल बनाने की घोषणा की है जिसका मकसद अनुपालन बढ़ाना है जिससे जीएसटी संग्रह में वृद्धि हो।

इसलिए सरकार ने वित्त वर्ष 20 के लिए जीएसटी संग्रह में सालाना चार फीसदी की वृद्धि का अनुमान लगाया है। हालांकि असल में जीएसटी संग्रह में वित्त वर्ष 2019 के दौरान 14.1 फीसदी की वृद्धि देखी गई। हमारा मानना है कि चालू वित्त वर्ष में जीएसटी संग्रह के संशोधित लक्ष्य के अलावा इसमें 200-300 अरब रुपए की कमी देखने को मिल सकती है।

चालू वित्त वर्ष में वांछित मासिक जीएसटी संग्रह 1150 अरब रुपए के मुकाबले सरकार द्वारा औसत जीएसटी संग्रह 1050 अरब रुपए रहा। सरकार ने भारतीय उद्योग के हितों की रक्षा के लिए गैर-जरूरी मदों और अन्य रणनीतिक वस्तुओं पर सीमा शुल्क में वृद्धि कर दी है। इस वृद्धि के बाद सरकार को सीमा शुल्क से राजस्व में 20 फीसदी की वृद्धि का अनुमान है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Budget 2019 : Can it clear the revenue mobilisation hurdle
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: budget 2019, revenue mobilisation hurdle, gst, goods and service tax, modi government, financial year 2019-20, nirmala sitharaman, narendra modi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved