• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कार्तिक माह के शुल्क पक्ष की अष्टमी को मनाई जाती है गोपष्टमी, जानिये पूजा का शुभ मुहूर्त

Gopashtami is celebrated on Ashtami of Shulk Paksha of Kartik month, know the auspicious time of worship - Puja Path in Hindi

हिंदू धर्म में कार्तिक माह में कई महत्वपूर्ण त्योहार मनाए जाते हैं। दीपावली की बाद छठ पर्व सबसे बड़ा त्योहार आता है और इसी दौरान गोपाष्टमी व्रत भी रखा जाता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार, हर साल गोपाष्टमी तिथि कार्तिक शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को आती है। इस साल गोपाष्टमी व्रत 20 नवंबर 2023, सोमवार को रखा जाएगा। जिसमें भगवान कृष्ण और बलराम के साथ-साथ गौ माता की पूजा की जाती है।
गोपाष्टमी पूजन का शुभ मुहूर्त जगतपुरा, प्रताप नगर सांगानेर स्थित कैर के बालाजी के पुजारी मुकेश शर्मा के मुताबिक, इस साल गोपाष्टमी तिथि का आरंभ 20 नवंबर को सुबह 05:21 बजे होगा और अष्टमी तिथि 21 नवम्बर को सुबह 03:16 बजे समाप्त होगी।

गोपाष्टमी पूजन का महत्व उत्तर भारत में ज्यादा है और यह त्योहार मथुरा, वृन्दावन तथा ब्रज के अन्य क्षेत्रों में अधिक प्रसिद्ध है।

पौराणिक कथा पौराणिक ग्रंथों के अनुसार, भगवान कृष्ण ने ब्रजवासियों को इन्द्र के प्रकोप से बचाने के लिए गोवर्धन पूजा के दिन ही गोवर्धन पर्वत को अपनी कनिष्ठा (छोटी उंगली) पर उठा लिया था। इस दौरान इंद्रदेव ने लगातार 7 दिनों तक बारिश की थी, लेकिन आखिरकार इन्द्र देव ने गोपाष्टमी के दिन अपनी पराजय स्वीकार कर ली थी। इंद्रदेव को भेंट नहीं दी तो हो गए नाराज पौराणिक ग्रंथों में इस बात का भी जिक्र मिलता है कि भगवान कृष्ण ने ब्रजवासियों को इन्द्र देव को दी जाने वाली वार्षिक भेंट देने से रोकने का सुझाव दिया था। भगवान कृष्ण के इस सुझाव को जब ब्रजवासियों ने मान लिया था तो इन्द्र देव नाराज हो गए थे और ब्रज क्षेत्र को बाढ़ में डुबाने का फैसला किया था। भगवान कृष्ण ने ब्रज के लोग तथा उनके पशु धन को गोवर्धन पर्वत की विशाल छत्रछाया के नीचे सुरक्षित कर लिया था। यही कारण है कि गोपाष्टमी पर गायों, बछड़ों को सजाया जाता है और उनकी पूजा की जाती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Gopashtami is celebrated on Ashtami of Shulk Paksha of Kartik month, know the auspicious time of worship
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gopashtami is celebrated on ashtami of shulk paksha of kartik month, know the auspicious time of worship, astrology in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

जीवन मंत्र

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved