लॉज एंजिल्स । गायिका बियॉन्से ने अपने आगामी सातवें एकल स्टूडियो एल्बम 'रेनेसां' के घोषित रिलीज समय से तीन घंटे पहले अपना नया एकल 'ब्रेक माई सोल' रिलीज कर दिया है। 'वैराइटी' की रिपोर्ट के अनुसार, इसके अलावा लेखन क्रेडिट में जे-जेड, एडम पिगॉट , फ्रेडी रॉस, उर्फ बिग फ्ऱीडिया, और रॉबिन एस की 1993 की हिट 'शो मी लव' के लेखक हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह डांसफ्लोर-फ्रेंडली लाइनों से भरा है।
बेयॉन्से ने 16 जून को घोषणा की थी कि लंबे समय से अपेक्षित एल्बम 29 जुलाई को आएगा।
सूत्रों ने 'वैराइटी' को बताया कि एल्बम में नृत्य के ट्रैक शामिल होंगे।
--आईएएनएस
जेम्स बॉन्ड को रिइंवेंट किया जा रहा है, 2 साल बाद नई फिल्म
ट्रैविस बार्कर पैंक्रियाटाइटिस की वजह से अस्पताल में भर्ती
'फिफ्टी शेड्स' फिल्मों को लेकर स्टार डकोटा जॉनसन ने किया नया खुलासा
Daily Horoscope